
इंजन के पाट्र्स को सुचारु रूप से चलाने में मोबिल ऑयल की काफी अहमियत है. यूजर्स को समय के साथ मोबिल ऑयल बदलवा लेना चाहिए। यहां हम आपको कुछ संकेत बता रहे हैं, जिनसे आसानी से मालूम चल जाएगा कि बाइक में मोबिल ऑयल बदलने की जरूरत है.बाइक के इंजन की परफार्मेंस कायम रखने के लिए जरूरी है कि समय से मोबिल ऑयल बदलवा लेना चाहिए। मोबिल ऑयल की मदद से इंजन के अंदर के पाट्र्स अच्छे से काम करते हैं। यूजर्स को समय-समय पर मोबिल ऑयल की कंडीशन चेक करनी चाहिए और जरूरी होने पर तुरंत बदलवा लेना चाहिए। मोबिल ऑयल इंजन को ठंडा रखता है और यह ज्यादा हीट होने पर बाइक के इंजन को सीज होने बचाता है। समय के साथ मोबिल ऑयल में गंदगी आ जाती है और यह अपनी ताकत खो देता है। इसलिए यहां हम आपको कुछ ऐसी निशानियां बताएंगे जिससे पता चलेगा कि मोबिल ऑयल बदलना जरूरी है।
मैनुअल पढ़ें
गाड़ी खरीदने के बाद ही उसके मैनुअल को पढऩा चाहिए, अधिकतर लोग अपने व्हीकल के मैनुअल को नहीं पढ़ते हैं। मैनुअल में साफ तौर पर लिखा हुआ होता है आपके व्हीकल के लिए किस प्रकार के इंजन ऑयल बेस्ट रहेंगे। इसलिए सलाह दी जाती है कि अपनी मोटरसाइकिल में वहीं इंजन ऑयल डलवाएं, जो मैनुअल में सजेस्ट किया गया हो।
कई प्रकार के होते हैं इंजन ऑयल

मोटरसाइकिल में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजन ऑयल कई प्रकार के होते हैं। ऐसे में मैनुअल ही एक आसान तरीका है पता लगाने के लिए कि आपके बाइक में किस प्रकार का इंजन ऑयल इस्तेमाल होगा। जब भी आप बाइक की सर्विसिंग करवाने जा तो इसी के आधार पर मकैनिक को इंजन ऑयल डालने को बोलें।
लोकल इंजन ऑयल का न करें इस्तेमाल
बहुत से लोग इंजन ऑयल डलावाते समय उसपर जरा भी ध्यान नहीं देते है। मेकैनिक कुछ पैसे बचाने की लालच में अक्सर लोकल इंजन ऑयल का इस्तेमाल करता है। इसलिए ये जिम्मेदारी वाहन मालिक की बनती है , वो ब्रांड का इंजन ऑयल अपने आखों के सामने डलवांए।
इस वजह से जल्दी खराब होते हैं इंजन ऑयल
अगर आप अधिक क्लच प्लेट का इस्तेमाल करते हैं तो इससे बाइक का इंजन ऑयल जल्दी काला पडऩे लगता है। इसके आलावा गंदगी और कार्बन को साफ करने के कारण ऑयल काला पड़ जाता है। इसलिए अगर आप अपने कार के इंजन की उम्र को बढ़ाना चाहते है तो समय पर इंजन ऑयल चेंज कर लें ।
यह भी पढ़ें : राना (यूएसए) और राजकोव (ऑस्ट्रेलिया) दुनिया को बताएंगे मोटे अनाज की उपयोगिता