सफर से लौटे हैं तो सूटकेस की सफाई छोड़ दें टेंशन, ये टिप्स आएंगे काम

सूटकेश की सफाई का तरीका
सूटकेश की सफाई का तरीका

किसी न किसी वजह से अकसर ही लोगों को सफर करना पड़ता है, जिसके लिए सामान की जरूरत तो होती ही है। इस सामान को कैरी करने के लिए ज्यादातर लोग अब ट्रॉली बैग का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि ये सफर को काफी हद तक आसान बनाता है, लेकिन कई बार इस्तेमाल करने के बाद जब ये गंदा हो जाता है, लोग तब भी इसकी सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, क्योंकि उनको इसकी सफाई काफी मुश्किल भरा काम लगती है। तो आइये इस काम को आसान बनाने में हम आपकी मदद कर देते हैं। आज हम आपको बताते हैं कि घर पर आसानी के साथ ट्रॉली बैग की सफाई किस तरह से की जा सकती है, आइये जानते हैं।

सूटकेस के बाहरी भाग की सफाई सबसे पहले

सूटकेश की सफाई का तरीका
सूटकेश की सफाई का तरीका

लंबी छुट्टियों के बाद आप तो तरोताजा हो गए, लेकिन सूटकेस का क्या। पहाड़, डेजर्ट, बीच वेकेशन पर कहीं भी गए हों, वापस आने के बाद अपने सूटकेस की साफ-सफाई करना बिल्कुल न मिस करें। सूटकेस का ऊपरी भाग सबसे ज्यादा गंदा होता है, तो इसके लिए किसी मुलायम ब्रश या कपड़े द्वारा लूज कचरे को हटा दें। इसके बाद गीले कपड़े या स्पॉन्ज से सूटकेस के पूरे बाहरी भाग को पोंछें। अगर किसी तरह का निशान नजर आ रहा है, तो पहले हल्?के डिटर्जेंट या स्टेन रिमूवर से इन दाग-धब्बों को साफ कर सकते हैं। बस ध्यान रखें कि ऐसा करते हुए जरूरत से ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें। एक और सावधानी यह रखनी है कि अगर आप सफाई के बाद सूटकेस को वैक्स करना चाहते हैं, तो ऑटोमोबाइल या फर्नीचर की कोई अच्छी सिलिकॉन-बेस्ड पॉलिश का इस्तेमाल करें, जो चमक को बनाए रखेगी और उसके कवर को मजबूत करेगी।

जि़पर्स, हैंडल्स और पहियों को जरूर साफ करें

सूटकेश की सफाई का तरीका
सूटकेश की सफाई का तरीका

फ्लाइट हो रेलवे या फिर बस यात्रा के दौरान आपका लगेज कई लोगों के हाथों से गुजरता है। इससे जि़पर्स, हैण्डल्स और यकीनन पहियों पर कई तरह के कीटाणु, गंदगी और धूल जमा हो जाते हैं। इसलिए सूटकेस की सफाई के दौरान इन्हें भी साफ करें। इन्हें साफ करने के लिए टूथब्रश का इस्तेमाल करें।

इसके बाद कपड़े या स्पॉन्ज को साफ पानी से भिगोकर

सतह को फिर से पोछें, जिससे साबुन बाकी न रहे। इसके बाद सूखे कपड़े से सूटकेस को सुखाएं और फिर हवा से खुद से सूखने दें। सूटकेस को खोलकर भी सुखाएं।

दाग-धब्बों के लिए मल्टी-पर्पज स्प्रे या विनेगर-बेस्ड क्लींजर का करें इस्तेमाल

सूटकेस पर लगे दाग-धब्बों को हटाने के लिए मल्टी-पर्पज स्प्रे या फिर व्हाइट विनेगर-बेस्ड क्लींंनर या फिर कोई हल्का डिश सोप चुनें। मल्टी-पर्पज स्प्रे के इस्तेमाल से शुरुआत करें और फिर मुलायम कपड़े से धूल और मैल को पोछ दें। जिद्दी धब्बों को निकालने के लिए सफेद विनेगर-बेस्ड क्लीनर सही रहता है। इस सॉल्यूशन को कपड़े पर लगाएं और धब्बों के गायब होने तक साफ करें। सॉफ्ट बेस के लिए हल्के डिश सोप में गर्म पानी मिलाएं और लगेज को साफ करने के लिए स्पॉन्ज का इस्तेमाल करें। बारीकी वाली जगहों और टेक्सचर्ड सामग्री पर खास ध्यान दें।

अंदर का भाग साफ करना न भूलें

सूटकेस से सभी चीजों को बाहर निकालने के बाद आपको उसके अंदर के भाग की सफाई करनी चाहिए। सूटकेस को खाली करें और ढीला कचरा हटाएं। अगर अंदर कपड़ा है, तो वैक्यूम या लिंट रोलर का इस्तेमाल कर धूल या रोओं को आराम से हटाएं। धब्बे निकालने के लिए हल्के साबुन या फैब्रिक क्लीनर का इस्तेमाल पानी मिलाकर करें। मुलायम कपड़े या स्पॉन्ज से सावधानी के साथ गंदी जगह को रगड़ें। जेबों, जि़पर्स और कोनों पर ध्यान दें, जहां सबसे ज्यादा गंदगी जमा होती है।

वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल

आप बैग को खाली करें और वैक्यूम क्लीनर के सही अटैचमेंट्स को सावधानी से चुनें, जैसे कि सौम्?य ब्रश या ब्रश का मुलायम नोज़ल, जिससे लगेज की अच्छी तरह से सफाई हो सके। पहले बाहर की सफाई कर लें फिर अंदर की सफाई करें।

यह भी पढ़ेें : विद्यार्थियों को अपनी क्षमता की जांच का मौका देते हैं ओलंपियाड