
हर व्यक्ति सोते वक्त सपने जरूर देखता है. कुछ लोग सपने भूल जाते हैं और कुछ ऐसे सपने होते हैं जो कि दिन भर दिमाग में छाए रहते हैं. ऐसे ही सपनों का मतलब स्वप् शास्त्र में दिया गया है. स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में दिखाई देने वाली हर एक चीज के पीछे खास संकेत छिपा होता है. कुछ सपने आने वाले बुरे दिनों की ओर इशारा करते हैं तो वही कुछ सपने ऐसे होते हैं तो बताते हैं कि आपका अच्छा समय शुरू होने वाला है. यदि किसी व्यक्ति को सपने में बार-बार सांप नजर आ रहा है तो यह कोई साधारण सपना नहीं है, बल्कि इसके पीछे एक खास संकेत छिपा हुआ है. आइए जानते हैं स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने में बार-बार सांप दिखने का क्या मतलब है?
बंदर के दिखने से खुलता है भाग्य

बंदर हनुमान जी का रूप होते हैं। यदि आपको सपने में बंदर उछल-कूद, खेलता हुआ या प्रसन्न दिखता है तो यह इशारा करता है कि आपका भाग्य जल्द खुलने वाला है।
शेर का दिखना यानी राजयोग
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर किसी व्यक्ति को सपने में शेर दिखाई देता है तो वह व्यक्ति भविष्य में राजयोग को प्राप्त करेगा। सपने में शेर दिखने का अर्थ यह भी है कि कोर्ट-कचहरी के मामलों में विजय तथा कार्यक्षेत्र में बड़े अधिकारी से मदद मिलने तथा आपका प्रभाव बढऩे वाला है।
सांप के दिखने से बनेगें कई काम

कोई व्यक्ति सपना देखता है कि वह सांप पकड़ रहा है तो इसका अर्थ है कि उसे जीवन में सफलता प्राप्त होगी। यदि सपने में सांप को बिल के साथ देखते हैं तो आपको आकस्मिक धन प्राप्ति का संकेत देता है। वहीं अगर आपको सपने में काला नाग दिखाई देता है तो यह एक शुभ संकेत है। इसका अर्थ यह भी हो सकता है कि आने वाले समय में आपके यश में वृद्धि तथा पद-प्रतिष्ठा मिलेगी तथा आपकी कोई मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है।