पालक का ऐसे करेंगे इस्तेमाल तो हर कोई बोलेगा वाह क्या बात है…

पालक खाने के फायदे
पालक खाने के फायदे

हरी सब्जियों में शामिल पालक एक बहुत ही हेल्दी वेजिटेबल है। इसमें कई तरह के न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं जो हमारी बॉडी के कई फंक्शन्स के लिए जरूरी हैं। लेकिन बच्चों को इन्हें खिलाना बहुत ही मुश्किल टास्क होता है तो आइए जानते हैं कुछ ऐसी रेसिपीज के बारे में जिसे बनाना तो आसान है ही साथ ही ये बेहद टेस्टी भी हैं।

सर्दियों का सीजऩ शुरू होते ही हरी सब्जियों की बहार आ जाती है। मेथी, पालक, हरी प्याज, साग जैसी और भी कई सब्जियां हैं, जिन्हें अगर आप खानपान में शामिल करते हैं, तो सेहतमंद बने रह सकते हैं। पालक तो ऐसी सब्जी है जो सर्दियों में ही नहीं, बल्कि हर एक मौसम में मिल जाती है, लेकिन इसे बच्चों को खिलाना बहुत ही बड़ा टास्क होता है, तो आज हम इससे ऐसी कुछ डिशेज बनाएंगे, जिसे आप बहुत ही कम मेहनत और समय में बना सकते हैं। हर कोई चाव के साथ खाएगा इसे।

पालक राइस

पालक राइस
पालक राइस

पालक को कुकर में डालकर दो से तीन सीटी आने तक उबाल लें। अब इस उबले पालक को मिक्सी में डालें। इसके साथ अदरक, लहसुन, हरी मिर्च को एक साथ पीस लें। पैन गरम करें इसमें घी या तेल डालें। जैसे ही ये गर्म हो जाए इसमें जीरा, करी पत्ता, हींग का तडक़ा लगाएं। इसके बाद पिसी हुई पालक प्यूरी डाल दें। पांच मिनट ढककर पकाएं उसके बाद इसमें पके हुए चावल डालें। साथ ही नमक भी। तैयार हो गया आपका पालक राइस।

पालक रैप

पालक रैप
पालक रैप

सीजऩल सब्जियों जिसमें गाजर, शिमला मिर्च, प्याज, लहसुन, हरी मिर्च, टमाटर को बारीक काट लें।
बिना तेल के सारी सब्जियों को पैन में डालें और साथ ही नमक भी।
धीमी आंच पर ढककर कुछ देर इसे पकाएं।
थोड़ा पक जाए, तो इसमें पनीर को छोटे टुकड़े डालें।
तैयार पराठे पर सब्जियों का ये मिश्रण डालें और रोल कर लें।
टूथ पिक से लॉक कर सर्व करें।

पालक पराठा

पालक को हल्का उबाल लें।
मिक्सी में इसकी प्यूरी तैयार कर लें।
इसमें नमक, आजवाइन, कलौंजी के साथ-साथ लहसुन और हरी मिर्च कूटकर डाल दें।
गेहूं या मिक्स्ड आते के साथ इसे मिलाकर गूंद लें।
गाय के घी के साथ सेंक कर पराठा को दही के साथ खाएं।

पालक में मौजूद पोषक तत्व

पालक में विटामिन ए, सी, के के साथ आयरन, कैल्शियम मौजूद होते हैं। इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, सोडियम जैसे कई जरूरी मिनरल्स की भी अच्छी-खासी मात्रा पाई जाती है। अगर आप कब्ज या पाचन से जुड़ी दूसरी समस्या से परेशान हैं, तो पालक को डाइट में शामिल करने से कई सारे फायदे मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : करवा चौथ कार्यक्रम में मचेगी धमाल