पंजाबी कुड़ी की तरह होना है तैयार तो लें हिमांशी खुराना से टिप्स

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

बिग बॉस 14 से सुर्खियों में आईं पंजाबी एक्ट्रेस और सिंगर हिमांशी खुराना आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर इंडस्ट्री में एक अलग जगह बनाई है। अब फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। कभी अपने गानों तो कभी अपने लुक्स की वजह से हिमांशी चर्चा में आ जाती हैं। सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहने वाली पंजाबी एक्ट्रेस के लुक्स काफी हटकर होते हैं। अगर आप भी उनकी तरह ही खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो हिमांशी के लुक्स से टिप्स ले सकती हैं।

दरअसल, कुछ ही दिनों में पंजाबियों का त्योहार बैसाखी आने वाला है, जिसकी तैयारियां शुरू हो गई हैं।। ऐसे में अगर आप भी पंजाबी कुड़ी दिखना चाहती हैं, तो हिमांशी के लुक्स आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं। बैसाखी में सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए आप हिमांशी के ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।

ट्राई करें टिपिकल पंजाबी लुक

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

अगर आप पंजाबी कुड़ी की तरह दिखना चाहती हैं तो इस तरह के पटियाला सूट कैरी कर सकती हैं। इसके साथ बालों में गूंथ कर चोटी बनाना आपके लुक को कंप्लीट करेगा। इस लुक के साथ पैरों में मोजरी ही पहनें।

परफेक्ट है ऐसा अनारकली सूट

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

अगर आप चाहे तो बैसाखी के दिन अनारकली सूट के साथ पजामी पहन सकती हैं। इसके साथ कानों में झुमके पहनें। ये आपके लुक को कंप्लीट करने में मदद करेंगे।

पहन सकती हैं ऐसा सूट

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

इस तरह का कढ़ाई वाला सूट आपके ऊपर काफी जचेगा। इसके साथ कानों में हैवी ईयररिंग्स पहन कर आप अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं। इसके साथ हील्स पहनना ना भूलें।

कैरी करें ऐसा लुक

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

अगर आप चाहें तो इस तरह से अपने सूट को कैरी कर सकती हैं। माथे पर मांगटीका और कानों में झुमके आपके पंजाबी लुक को कंप्लीट करेंगे।

अलग हेयर स्टाइल के साथ कैरी करें ऐसा सूट

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

एक साइड से स्लिट वाला अनारकली सूट आपके लुक में चार चांद लगाएगा। इसके साथ आप बालों में चोटी जरूर बनाएं।

इस तरह से तैयार हों नई दुल्हनें

हिमांशी खुराना
हिमांशी खुराना

अगर आपकी शादी हाल ही में हुई है तो आप हिमांशी के इस लुक के टिप्स ले सकती हैं। इस तरह का लाल सूट और कानों में हैवी झुमके आप पर काफी खूबसूरत लगेंगें।

यह भी पढ़ें : पार्टी छोड़ने की अफवाहों को पायलट ने दिया विराम