बाइक के एवरेज को चाहते हैं बढ़ाना तो रखें इन पांच बातों का ध्यान

बाइक के एवरेज
बाइक के एवरेज

नहीं होंगे परेशान

बाइक का एवरेज सीधे-सीधे मालिक की जेब पर असर डालता है। अगर आपकी बाइक का एवरेज कम है तो आपको महीने में ज्यादा पेट्रोल भरवाने के लिए खर्चा करना पड़ता है। हम इस खबर में आपको ऐसे पांच टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान रखते हुए आप आसानी से बाइक के एवरेज में सुधार ला सकते हैं।
बाइक के एवरेज
बाइक के एवरेज

बाइक का एवरेज सीधे-सीधे मालिक की जेब पर असर डालता है। अगर आपकी बाइक का एवरेज कम है तो आपको महीने में ज्यादा पेट्रोल भरवाने के लिए खर्चा करना पड़ता है। हम इस खबर में आपको ऐसे पांच टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनको ध्यान रखते हुए आप आसानी से बाइक के एवरेज में सुधार ला सकते हैं।

टायर में हवा

बाइक के एवरेज
बाइक के एवरेज

बाइक से सही एवरेज लेने के लिए सबसे जरूरी होता है कि टायर में सही प्रैशर में हवा हो। अगर टायर में सही हवा नहीं होगी तो टायर को नुकसान तो होता है साथ ही इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है जिससे, बाइक का एवरेज भी कम हो जाता है। अच्छे एवरेज के लिए बाइक की हमेशा समय पर सर्विस करवानी चाहिए। ऐसा करने से समय पर इंजन ऑयल, एयर फिल्टर, स्पार्क प्लग आदि बदले जाते हैं। जिससे बाइक को नुकसान भी नहीं होता और एवरेज भी बेहतर होता है। बाइक से अच्छा एवरेज लेने के लिए ऑयलिंग भी काफी जरूरी है। इसलिए हमेशा बाइक की चेन और अन्य पाट्र्स की सफाई और ऑयलिंग करवानी चाहिए। बाइक की चेन को भी हर एक हजार किलोमीटर पर साफ करना चाहिए।

ओवरलोड से बचें

बाइक के एवरेज
बाइक के एवरेज

अगर आप अपनी बाइक का उपयोग सामान लाने के लिए करते हैं तो भी ज्यादा सामान बाइक पर रखने से बचना चाहिए। ज्यादा वजन होने के कारण भी इंजन को ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है, जिससे तेल की खपत बढ़ जाती है। बाइक की एबीसी होती है एक्सीलेरेटर, ब्रेक और क्लच। अगर आप इन तीनों का सही उपयोग नहीं कर पाते हैं तो भी बाइक का एवरेज कम होता है। इसलिए बार-बार ब्रेक या क्लच दबाकर बाइक नहीं चलानी चाहिए। ऐसा करने से बाइक का एवरेज तो कम होता ही है साथ ही इससे बाइक के इंजन पर भी जोर पड़ता है, जिससे अंदरूनी पाट्र्स जल्दी खराब होते हैं।

यह भी पढ़ें : पार्टी छोड़ने की अफवाहों को पायलट ने दिया विराम