कम सैलेरी है तो चिंता की बात नहीं, ये तरीके अपनाएं तो होगी पैसों की बचत

कम सैलेरी में कैसे बचत करें
कम सैलेरी में कैसे बचत करें

हममें से ज्यादातर लोगों को महीने की पहली तारीख का बेसब्री से इंतजार रहता है क्योंकि इस दिन जॉब करने वाले के अकाउंट में सैलरी जो क्रेडिट होती है, लेकिन हमारी लाइफस्टाइल ऐसी हो रखी है कि ज्यादा नहीं बस 15 या 20 दिन बाद से ही ये इंतजार फिर से शुरू हो जाता है। बिना सोचे-समझे खर्चे महीने की आखिर में जेब खाली कर देते हैं फिर दूसरों से उधार लेकर गुजारा करना पड़ता है, तो ऐसी नौबत न आए, इसके लिए क्यों न थोड़ी-बहुत सेविंग करके चलें। आइए जानते हैं ऐसे कुुछ टिप्स एंड तरीकों के बारे में, जो कर सकते हैं सेविंग्स में आपकी मदद।

इन तरीकों से कर सकते हैं पैसों की बचत

घरेलू खर्चों पर लगाएं लगाम

घरेलू खर्चों पर लगाएं लगाम
घरेलू खर्चों पर लगाएं लगाम

सेविंग की शुरुआत घरेलू खर्चों से करें। किस चीज़ की जरूरत है इसकी एक लिस्ट बनाएं और फिर शॉपिंग के लिए जाएं। इससे चीज़ें क्लीयर रहती हैं कि क्या खरीदना है। इससे काफी हद तक फालतू खर्चों पर लगाम लगाया जा सकता है।

महीने भर का बजट बनाकर चलें

घरेलू खर्चों पर लगाएं लगाम
घरेलू खर्चों पर लगाएं लगाम

अपनी सैलरी के हिसाब से अपना बजट बनाएं। किस चीज़ पर कितना खर्च करना है। घर का किराया, खाने-पीने का खर्च, आने-जाने का खर्च, घरेलू सामानों की खरीददारी में कितने पैसे खर्च हो रहे हैं और कितना बच रहा है। इसका हिसाब रहेगा, तो बचत के बारे में प्लानिंग कर सकते हैं।

बाहर के बजाय घर का खाना खाएं

बाहर का खाना हो सके घर के खाने से स्वाद में बेहतर हो सकता है, लेकिन ये सेहत और बजट दोनों के हिसाब से सही ऑप्शन नहीं। एक तो ये महंगे होते हैं और दूसरा इसे बनाने में इस्तेमाल होने वाले तेल, मसाले आपकी सेहत खराब कर सकते हैं, जिससे आपको डॉक्टर के चक्कर लगाने पड़ सकते हैं, जिसमें अलग है पैसे लग जाते हैं। सेफ एंड बेस्ट ऑप्शन है घर का बना खाना खाना।

सोच-समझकर करें शॉपिंग

ऑफलाइन या ऑनलाइन शॉपिंग के दौरान एक जिस जरूरी बात का ध्यान रखना है वो है कि गैरजरूरी चीज़ों की खरीददारी से बचें। डिस्काउंट के चक्कर में न पड़े क्योंकि इससे कई बार बेवजह के खर्चे हो जाते हैं, जिसे आप बचा सकते थे और कोई शॉपिंग से ज्यादा जरूरी काम कर सकते थे।

सही जगह करें इनवेस्ट

शेविंग करने का ये एक बहुत ही अच्छा ऑप्शन होता है किसी सही जगह पैसों को इनवेस्ट करना। लेकिन कहीं भी निवेश करने से पहले इसके बारे में सही से पता कर लें। क्योंकि आजकल कई सारे फ्रॉड भी हो रहे हैं। सेविंग्स के चक्कर में लॉस न कर बैठें।

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की गारंटी फुल गारंटी: मोहन प्रकाश

Advertisement