मुंबई। ‘हेट स्टोरी 4’ में अपने किरदार के लिए जानी जाने वालीं अभिनेत्री इहाना ढिल्लों जल्द ही नवराज हंस के अगले गाने में नजर आएंगी जिसकी शूटिंग इटली के मिनोरी में हुई है। इहाना ने इस बारे में कहा, यह एक बेहद ही प्यारा गाना है और शूटिंग भी बहुत मजेदार रहा।
इसकी टीम बेहतरीन थी जिसमें सभी अपने काम को बखूबी जानते थे। यह गाना बहुत अधिक मनमोहक है और इसने वाकई में मुझे छुआ है। इसके लिए शूटिंग करते वक्त मुझे बहुत मजा आया और ऐसा लगा कि यह एक ऐसा गाना बनेगा जिसे लोग लंबे समय तक के लिए याद रखेंगे।
इसके रिलीज होने का अब और इंतजार नहीं हो रहा है।जहां तक रही फिल्मों में अभिनय की बात, तो इहाना आगामी फिल्म ‘भुज : द प्राइड ऑफ इंडिया’ का हिस्सा है जिसमें अजय देवगन स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक के किरदार में शामिल हैं जो 1971 में भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भुज एयरपोर्ट के इन्चार्ज थे।