
‘ऑपरच्यूनिटीज एंड चैलेंजेस फाॅर ट्वेंटी फर्स्ट सेंचुरी पब्लिक हैल्थ’ विषय पर हुआ आयोजन
जयपुर। स्वास्थ्य देखभाल से जुड़ी उच्च शिक्षा में आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एक अग्रणी भूमिका में है, वहीं सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए यह एक ग्लेाबल हब है। आईआईएचएमआर ने 22 जनवरी 2021 को ‘अपाॅच्र्युनिटीज एंड चैलेंजेस फाॅर ट्वेंटी फस्र्ट सेंचुरी पब्लिक हैल्थ’ विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया।
महामारी की वर्तमान स्थिति और बढ़ते सार्वजनिक स्वास्थ्य संकट को देखते हुए इस वेबिनार का आयोजन किया गया। यूनिवर्सिटी ने हाल ही में सार्वजनिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में विभिन्न अवसरों और चुनौतियों का समाधान करने के लिए एस डी गुप्ता स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ (एसडीजी-एसपीएच) का शुभारंभ किया।

वेबिनार के दौरान, डॉ अशोक अग्रवाल, मैनेजमेंट ट्रस्टी और संस्थापक आईआईएचएमआर, बोर्ड ऑफ ट्रस्टी- भोरुका चैरिटेबल ट्रस्ट और जॉन्स हॉपकिन्स, ब्लूमबर्ग स्कूल ऑफ पब्लिक हैल्थ यूएसए के बोर्ड मेंबर, डॉ अक्षय सी. धारीवाल, पब्लिक हेल्थ स्पेशलिस्ट (पीएचएस), इंस्टीट्यूट बाॅडी मेम्बर, एआईआईएमएस, बिलासपुर, एचपी, मेम्बर एसएजी-एसईडी, आईसीएमआर, पूर्व निदेशक, एनवीबीडीसीपी और एनसीडीसी और पूर्व कमिश्नर (एमसीएच) सहित डॉ वीएम कटोच, एनएएसआई-आईसीएमआर चेयर ऑन पब्लिक हेल्थ रिसर्च ऑन राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंसेज, जयपुर, प्रेसिडेंट जेआईपीएमईआर, पुड्डुचेरी और एआईएमएमएस मदुरै, पूर्व सचिव, स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग, भारत सरकार और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक, नई दिल्ली ने प्रमुख स्वास्थ्य चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा की। ये ऐसे बिंदु हैं, जो हमें एसडीजी के 2030 लक्ष्यों को प्राप्त करने के करीब लाएंगे। वेबिनार का संचालन डॉ. डी. के. मंगल, प्रोफेसर और डीन रिसर्च, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी जयपुर ने किया।