आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का 36वां स्थापना दिवस 5 अक्टूबर को

कोरोना काल की वजह से पहली बार वर्चुअल समारोह की तैयारी

जयपुर। हैल्थ मैनेजमेंट शिक्षा के क्षेत्र में देश की एक मात्र एवं अग्रणी संस्थान आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी स्थापना दिवस मनाने की तैयारी में जुटी। आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी का यह 36वां स्थापना दिवस है, जो कि कोरोना काल की वजह से पूरी तरह से ऑनलाइन (वर्चुअल) मनाया जायेगा।

इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अशोक अग्रवाल, फाउन्डर ट्रस्टी, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. एस. डी. गुप्ता, चैयरमैन, आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी होंगे। स्थापना दिवस समारोह का उद्घाटनय यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा वैलकम एक्ट से किया जायेगा।

तत्पश्चात् आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के प्रो-प्रेसिडेंट डॉ. पी. आर. सोडानी द्वारा एक स्वागत भाषण होगा एवं इसी क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि द्वारा यूनिवर्सिटी के सभी छात्र-छात्राओं, गणमान्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित किया जायेगा।

इस समारोह में यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक प्रकार की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी एवं समारोह का अंत छात्रों द्वारा समापन टिप्पणियों से किया जायेगा।

आईआईएचएमआर यूनिवर्सिटी के 36वें स्थापना दिवस का यह वर्चुअल रंगारंग कार्यक्रम 5 अक्टूबर 2020 को प्रात: 10:00 बजे से शुरू होगा।

यह भी पढ़ें-उत्कृष्ट विश्वविद्यालय को मिलेगा चांसलर अवार्ड