
जयपुर। आईआईएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के संस्थापक और आईआईएस यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ अशोक गुप्ता का असामयिक निधन आज सुबह, दिनांक 3 मार्च, 2025 को हो गया है। उनके निधन से राजस्थान के शैक्षणिक जगत में गहरा शोक है। स्कूल शिक्षक के तौर पर अपनी शिक्षण यात्रा शुरू कर श्रेष्ठ संस्थाओं की स्थापना करने वाले डॉ गुप्ता 77 वर्ष के थे। उनके द्वारा स्थापित आईआईएस स्कूल, प्ले हाउस, आईसीजी-आईआईएस डीम्ड यूनिवर्सिटी और आईएसआईएम संस्थान, देश भर में गुणवत्ता के लिए पहचाने जाते हैं। आईआईएस शैक्षणिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव सेक्रेटरी और कंपनी सेक्रेटरी राजीव सोगानी ने बताया कि श्रद्धांजलि स्वरूप, इन शैक्षणिक संस्थाओं में दो दिन 4 और 5 मार्च को शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेंगे।