सैटबैक में किये गये अवैध निर्माण को किया ध्वस्तसैटबैक में किये गये अवैध निर्माण को किया ध्वस्त

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा कार्रवाई करते हुए जोन-06 अग्र सैटबैक को कवर कर बनी दीवार, लोहे के एंगल, टीनशेडनुमा अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।

मुख्य नियंत्रक प्रवर्तन रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन-06 के क्षेत्राधिकार में मुरलीपुरा जय नगर में भूखण्ड संख्या-155 में करीब 20 x 30 फीट में आगे सेटबैक को कवर कर अवैध दीवार का निर्माण कर लोहे के एंगल, टीनशेडनुमा स्ट्रक्चर इत्यादि अवैध निर्माण किया जा रहा था; जिसे जोन-06 के राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन व मजदूरों की सहायता से ध्वस्त किया गया।

उक्त कार्यवाही प्रवर्तन अधिकारी जोन-06 व प्र्राधिकरण में उपलब्ध जाप्तें, लेबर गार्ड एवं जोन में पदस्थापित राजस्व व तकनीकी स्टॉफ की निशादेही पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा सम्पादित की गई।

यह भी पढ़ें-प्रभावी हो ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का प्रशिक्षण : जाट