करयुग में सीए की महत्वपूर्ण भूमिका: संत कौशिक

sant
sant

वर्तमान में कर युग चल रहा है। केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की ओर से विभिन्न प्रकार के रोजगार एवं सभी प्रकार के उत्पादों पर इतना ही आपके द्वारा मेहनत से कमाई गई जमा पूंजी की ब्याज पर भी सरकार ने तरह-तरह के कर लगा रखे हैं।

संत कौशिक ने सुभाष नगर में सीए यतेंद्र गर्ग की ओर से खोले गए गर्व यतेंद्र एंड एसोसिएट्स का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए

ऐसे कर युग में सीए की महत्वपूर्ण भूमिका बन जाती है। सीए यानी चार्टर्ड अकाउंटेंट यह पद अपने आप में एक महत्वपूर्ण पद है जो सरकार द्वारा आमजन एवं व्यापारियों तथा कर्मचारियों से काटे जाने वाले विभिन्न करो से उनको राहत दिलाता है। यह उद्गार शनिवार को डॉक्टर संत कौशिक ने सुभाष नगर में सीए यतेंद्र गर्ग की ओर से खोले गए गर्व यतेंद्र एंड एसोसिएट्स का उद्घाटन करते हुए व्यक्त किए।

उन्होंने गर्ग यतेंद्र एंड एसोसिएट्स का फीता काटकर उद्घाटन किया साथ ही कहा कि क्षेत्र के लोगों को इनसे काफी लाभ मिल सकेगा।

मुख्य अतिथि डॉक्टर संत कौशिक ने कहा कि विभिन्न प्रकार के प्राइवेट कर्मचारियों मजदूरों के वेतन से कटने वाला टीडीएस एवं आप की जमा पूंजी की जात से घटने वाला टीडीएस सीए द्वारा रिटर्न भरने से आपके खाते में वापस आ जाता है।