
उड़ान भरते ही विमान ने खोया संतुलन
पांच मिनट की देरी खत्म कर देती सब कुछ
रांची। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ले जा रहा एक विमान शनिवार को कै्रश होने से बच गया। डेली पाकिस्तान की रिपोर्ट के अनुसार इमरान खान शनिवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए गुजरांवाला जा रहे थे। इस दौरान विमान संतुलन खोने लगा जिसके बाद पायलट ने आनन-फानन में कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और विमान को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे। हालांकि, बाद में उन्होंने सड़क मार्ग से गुजरांवाला की यात्रा की।
इमरान खान ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की मांग को दोहराया
मीडिया रिपोट्र्स के अनुसार इमरान खान ने एक बार फिर पाकिस्तान में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव की अपनी मांग को दोहराया। साथ ही चेतावनी दी कि अगर सरकार ऐसा नहीं करती है तो उनके आह्वान पर शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर उतरकर विरोध किया जाएगा या फिर जबरन चुनाव करवाया जाएगा।
इमरान खान अदालत की अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे
बता दें कि इमरान खान एक महिला जज के खिलाफ विवादित टिप्पणी करने के लिए अदालत की अवमानना के आरोपों का सामना कर रहे हैं। कोर्ट ने इमरान के खिलाफ अवमानना के मामले में उनके जवाब को असंतोषजनक बताते हुए अभियोग तय करने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें : बिहार के सीएम नीतीश से गलबहियां को बेताब अखिलेश