10 साल में भारत डांस के मामले में सबसे उपर होगा: वरुण

मुंबई। बॉलीवुड की आगामी डांस पर आधारित फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर 3डी’ में अभिनेता वरुण धवन मुख्य भुमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान वरुण धवन देश में मौजूद डांसिंग प्रतिभाओं की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे हैं।

 

वरुण का दावा है कि अगले दस साल में भारत डांस के क्षेत्र में शीर्ष पर होगा। मुंबई में स्ट्रीट डांसर 3डी के गाने गर्मी के लांचिग कार्यक्रम पर वरुण ने कहा कि भारतीय डांसरों में जिस तरह की प्रतिभाए हैं, उन्हें देखते हुए मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि डांस के क्षेत्र में हम बेहतरीन देशों में से एक हैं। अगले दस सालों में भारत डांस के क्षेत्र में शीर्ष पर होगा।

 

हमारे देश में डांसर्स को बहुत संघर्ष करना पड़ता है, क्योंकि डांस को कभी एक पेशे के तौर पर सोचा ही नहीं गया। इस समारोह में वरुण के साथ फिल्म में उनकी सह-कलाकार नोरा फतेही, फिल्म के निर्देशक रेमो डिसूजा और निर्माता लिजेल डिसूजा मौजूद थीं।