भजन संध्या में गौ सेवकों ने सवा करोड़ रु. दान किए

नागौर। श्री रानाबाई गौ सेवा समिति गेढाकलां के तत्वावधान में भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें गोभक्तों ने सवा करोड़ का दान गायों के लिए किया। भजन संध्या में मकराना एवं परबतसर क्षेत्र के हजारों लोगों ने भाग लिया। ओम मुंडेल के सानिध्य में आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकारों ने भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया।

कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, पूर्व विधायक बिरधाराम बाबल, पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने शिरकत की। बेनीवाल ने अपने सम्बोधन मे कहा कि गाय की सेवा सर्वोपरि धर्म है। आज के युग में हमने गायों की दुर्दशा कर दी है। आज गाय भूखी प्यासी मारी मारी घूमती है ये लज्जा जनक बात है। उन्होंने सांसद निधि से 15 लाख रुपए की घोषणा की जिससे एक सामुदायिक भवन एवं पंचायत भवन निर्माण की घोषणा की।

पूर्व विधायक बिरधाराम चौधरी ने कहा कि आज के ज़माने में युवाओं में भारतीय संस्कृति और सभ्यता प्रतीत हो रही है। उन्होंने युवा वर्ग को सम्बोधित करते कहा कि गाय हमारे पूर्वजों व देवताओं के समय से पूजनीय है इसकी रक्षा करो। प्रेरणा पर बाबल परिवार शिवरासी ने 5 बीघा जमीन गोशाला को भेंट की। इस आयोजन के लिए ग्रामीणों ने गौशाला निर्माण के लिए एक करोड़ इक्कीस लाख रुपए दान में इक_े किए। भामाशाह छोटूराम डारा एवं गेहड़ा सरपंच मुकेश डारा ने 41 लाख रुपए दान में देने की घोषणा की।

पूर्व विधायक श्रीराम भींचर ने गौशाला के लिए साढ़े पांच लाख रुपए दान किए। पूर्व विधायक के बाबल परिवार देवनगर ने 4 लाख रुपए दान में देने की घोषणा की। कार्यक्रम में सरपंच संघ अध्यक्ष नागौर सरपंच प्रकाश भाकर, गेढाकलां सरपंच मुकेश डारा, गोसेवा समिति अध्यक्ष गोरधन सिंह राठौड़, सरपंच प्रेमाराम छरंग, सरपंच पोकर राम डारा, सरपंच भंवर गोदारा, सरपंच राधाकिशन बाना, सरपंच हनुमान बाबल, उदाराम रलिया पूर्व सरपंच, आसुराम बाबल, वकील राजेश चौधरी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े-वेटलैंड सांभर झील के संरक्षण के लिए सात दिवसीय सेलिब्रेशन शुरू, रथ को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया