
चूरू। मटका पद्धति से पौधरोपण से राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आये तारानगर ब्लॉक ने एक और नवाचार किया है। पौष्टिक तत्वों से भरपूर सहजन के पौधे को प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए ब्लॉक में पंचायत समिति की ओर से ‘घर-घर सहजन’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।
गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री भंवर सिंह भाटी, विधायक नरेंद्र बुडानिया, प्रभारी सचिव डॉ नीरज के पवन, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा और प्रधान संजय कस्वां ने अभियान से सबंधित पोस्टर का विमोचन कर अभियान का आगाज किया।
बीडीओ संत कुमार मीणा ने बताया कि तारानगर पंचायत समिति की सभी 33 पंचायतों के 105 गांवों में विधायक नरेंद्र बुड़ानिया के “हरित तारानगर -स्वस्थ तारानगर” स्वप्न को साकार करने के लिए ‘घर घर सहजन’ अभियान के तहत नवबंर माह तक एक लाख सहजन के पौधे वितरित किये जायेंगे। अभियान के लिए वन विभाग की मनरेगा नर्सरी मेघसर व तारानगर में एक लाख सहजन के पौधे तैयार किये गये हैं।
तारानगर पंचायत समिति की 33 पंचायतों के 105 गांवों में निवास करने वाले 56 हजार परिवारों को प्रति परिवार दो पौधे वितरित किये जायेंगे। इसके लिए नवंबर माह तक का लक्ष्य रखा गया है। सहजन बहुउद्देश्यीय महत्व का पौधा है जो 300 रोगों के ईलाज में कारगर होगा है।
सहजन को मोंरिगा, मुनगा के नाम से जाना जाता है जो कि औषधीय गुणों से भरपूर है। सहजन कुपोषण व रक्त की कमी को दूर करने वाला औषधीय पौधा है। ये शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बढाता है। इस दौरान एसडीएम मोनिका जाखड़, पूर्व जिला प्रमुख भंवर लाल पूजारी, मोहर सिंह ज्याणी सहित अधिकारीगण मौजूद थे।
यह भी पढ़े- राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवकों ने दिया स्वच्छता का संदेश