
उत्तराखंड में चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की नजर प्रदेश में अपनी सियासत जमाने की है। देहरादून में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे।
कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी। केजरीवाल ने कहा कि भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब कोई सत्तारूढ़ राजनीतिक पार्टी खुद ही कहती है कि हमारा सीएम बेकार है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लोगों से पूछा कि बिजली का उत्पादन करने वाले पर्वतीय राज्य के लोगों को राष्ट्रीय राजधानी के निवासियों की तरह मुफ्त में बिजली क्यों नहीं मिल सकती। बता दें कि पार्टी ने राज्य में अगले साल निर्धारित विधानसभा चुनाव लडऩे का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें-असम में भी अब लव जिहाद जैसा कानून लाया जाएगा, हिंदू और मुस्लिम दोनों पर लागू होगा कानून