जोधपुर कर्फ्यूग्रस्त इलाकों में मरीजों को घर पर मिल रही है दवाइयां व स्वास्थ्य सेवाए

दवाइयां, medicine
दवाइयां, medicine

जोधपुर में कोरोना वायरस के संक्रमण नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुंचाने की सुविधा का शुभारंभ 22 अप्रैल प्रारंभ की गई।

जोधपुर। कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रभावित (कंटेन्मेंट जोन) के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुंचाने की सुविधा का शुभारंभ 22 अप्रैल प्रारंभ की गई। अब तक इस सुविधा से 2955 मरीज लाभान्वित हुए।

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्र नागोरी गेट क्षेत्र के गोपाल भवन के पास रहने वाली ममता टाक के लिए वरदान साबित हुआ। राकेश टाक ने बताया कि उसकी भाभी ममता टाक को अचानक बुखार आ गया, इससे परिवार वाले बहुत परेशान हो गए, क्योंकि कर्फ्यू लगा होने के कारण बाहर जाना संभव नहीं हो पा रहा था और ममता का बुखार की वजह से तबीयत नासाज बनी थी।

जोधपुर के कंटेन्मेंट जोन के नागरिकों को दवाइयां घर पर पहुंचाने की सुविधा का शुभारंभ

इस बीच राकेश के भाई ने बताया कि उसे पता चला कि जिला प्रशासन के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नागोरी गेट व उदयमंदिर क्षेत्र के लोगों के लिए ऑन कॅाल चिकित्सकीय परामर्श व दवाइयां घर तक नि:शुल्क पहुंचाई जा रही है उन्होंने तुरंत ऑन कॅाल चिकित्सक डा. सुखदेव चौधरी से बात करके ममता के बीमार होने की बात बताई तो डॉक्टर ने वीडियो कॅाल करके मरीज ममता से उसकी स्वास्थ्य संबंधी लक्षणों के बारे में पूछकर आश्वासन दिया कि वो घबराए नहीं जल्द ही उन्हें घर पर ही फार्मासिस्ट द्वारा दवाइयां उपल ध करवा दी जाएगी। ममता ने कहा कि इसके बाद शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कलाल कॅालोनी के अधीन नियुक्त फर्मासिस्ट प्रवीण वर्मा ने उन्हें नि:शुल्क दवाईयां उपल ध करवाई।

जोधपुर के कंटेन्मेंट जोन के नागरिकों को चिकित्सा सुविधा व पूर्व से जारी दवाइयां घर पर पहुंचाने की सुविधा का शुभारंभ

इन न बर्स पर कर सकते है सम्पर्क- अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामनिवास सेंवर ने बताया कि नागौरी गेट व उदयमंदिर क र्यू ग्रस्त क्षेत्र के मरीजों की सुविधा के लिए ऑन कॉल चिकित्सक के रूप में डॉ. सुखदेव चौधरी के मोबाइल न बर 9587266636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

जोधपुर: दो हजार से अधिक कोरोना वारियर्स जुटे हैं सैम्पलिंग-सर्वे में

जोधपुर में यह सुविधा 22 अप्रैल प्रारंभ की गई।

साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नागौरी गेट के वार्ड सं या 36 व 38 के नागरिक फ ार्मासिस्ट प्रवीण वर्मा 9414418023, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलाल कॉलोनी के वार्ड सं या 52 व 53 के लिए प्रवीण वर्मा 9414418023, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बागर चौक के वार्ड संख्या 35,50 व 51 के लिए फ ार्मासिस्ट राजेश भाटी 9530185331, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उदयमंदिर के वार्ड संख्या 45,46,47 व 49 के लिए ललित कुमार 9309449200, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नवचौकिया के वार्ड सं या 15,16,32 व 34 के लिए फ ार्मासिस्ट सुरेंद्र सिंह 9887826864 तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जूनी मंडी के वार्ड सं या 29,33,37 व 38 के लिए फार्मासिस्ट रमेश कुमार 9672302468 के मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क कर दवाइया मंगवाई जा सकती है।