कजानीपुर में शिव परिवार प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व बैंडबाजों के साथ निकाली कलश यात्रा

158

करौली। समीप के गांव कजानीपुर में बुधवार को शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं भागवत कथा के आयोजन के लिए बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 251 महिलाएं अपने सिर पर कलश धारण कर चल रही थी वहीं भागवताचार्य अवधेश चरण शास्त्री घोड़ी पर सवार होकर, एवं गांव के पंच पटेल भागवत कथा को व ठाकुरजी को सिर पर धारण कर चल रहे थे।

कलश यात्रा नव निर्मित शिव मंदिर से आरंभ होकर गांव की परिक्रमा कर कथा स्थल हनुमान जी मंदिर परिसर पहुंची। कलश यात्रा में ग्रामीणों ने अपने घरों की छतों पर चढ़कर पुष्प वर्षा की। ग्रामीणों ने बताया कि नव निर्मित शिव मंदिर में शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी वहीं हनुमानजी मंदिर परिसर में भागवत कथा का वाचन होगा। इस अवसर पर गांव में धार्मिक माहौल हो गया।

यह भी पढ़ें-बालाजी महाराज के दर्शनों को लगी भक्तों की कतारें, जयकारों से गूंजा आस्था धाम