
राजस्थानी सेवा संघ ने सभी प्रवासी राजस्थानियों को किया आमंत्रित
मुंबई। राजस्थानी देश ओर दुनिया के किसी भी कोने में बसे हों लेकिन अपनी माटी से जुड़े रहते हैं। कई संगठन ऐसे भी हैं जो प्रवासी राजस्थानियों को अपने मातृभूमि से दूर होने के बावजूद एक छत के नीचे लाने का काम कर रहे हैं और एक साथ सभी त्यौहार और विशेष आयोजन मनाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में मुंबई में राजस्थानी सेवा संघ यह काम बड़ी बखूबी से कर रहा है। राजस्थानी सेवा संघ मुंबई में होली का आयोजन करने जा रहा है। राजस्थानी सेवा संघ की और से गुरुवार 17 मार्च को शाम 8 बजे होलिका दहन का आयोजन किया जा रहा है जो एससीएन ग्राउंड, ठाकुर विद्या मंदिर स्कूल के सामने ठाकुर कॉम्प्लेक्स, कांदिवली (पूर्व) मुंबई में किया जायेगा। वहीं ठंडी होली की पूजा का समय शाम पांच बजे रखा गया है। इस कार्यक्रम में संघ के सदस्यों के अलावा सभी राजस्थानी प्रवासियों को आमंत्रित किया गया है। राजस्थान सेवा संघ का उद्देश्य सभी प्रवासी राजस्थानियों को एक मंच पर लाकर उन्हें अपनी माृभूमि से जोडऩा है ताकि ऐसे अवसरों पर प्रवासी राजस्थानी अपने परिवार सहित शामिल हों ताकि उनके बच्चें भी अपनी मातृभूमि से जुड़कर अपनी संस्कृति को जान सकें। राजस्थानी सेवा संघ को मूर्त रूप देने में संघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महामंत्री सहित सभी कार्यकारिणी सदस्यों ओर सलाहाकरों ने कड़ी मेहनत की है।
प्रवासी राजस्थानियों के लिए हमेशा समर्पित रहने वाली राजस्थानी सेवा संघ की मजबूत टीम
कार्यकारिणी सदस्य: सीए उत्तम प्रकाश अग्रवाल (अध्यक्ष), इंद्रजीत गोयनका (महामंत्री), सीए धीरज खंडेलवाल (उपाध्यक्ष), सीए पवन गुप्ता (उपाध्यक्ष), मुरारीलाल तिवारी (उपाध्यक्ष), सीए सुभाष पी, केडिया (कोधायक्ष), मंजू गोयल (संयुक्त कोषाध्यक्षा), सीए बीसी भंडारी (मंत्री), विनोद पोद्दार (मंत्री), सी आरआर अग्रवाल (संयुक्त मंत्री), सीए रौनक गोयनका (युवा संयोजक), प्रह्लादराय सोमानी (संरक्षक),
कार्यकारिणी: सीएम विष्णु अग्रवाल, सीए प्रदीप टीबरेवाल, सीए आशीष बाकलीवाल, दिनेश अग्रवाल, मदन जगनानी, सीए नवल देवड़ा, विजय बुबना, सीए सुनील अग्रवाल एंव महिला विभाग
सलाहकार: रमेश शर्मा, संतोष मुसाहीब, सीए सुभाष एस, केडिया