
ओडिशा का पुरी शहर वैसे तो अपने धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है। लेकिन अब वहां एक ऐसा काम हुआ है जिससे आम लोगों को बड़ी राहत मिली है। दरअसल, उड़ीसा के पुरी में सभी घरों के लोगों को 24 घंटे नल से शुद्ध पीने का पानी मिलेगा।
इस सुविधा से तकरीबन 2.5 लाख लोगों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ड्रिंक फ्रॉम टैप (सुजल) मिशन की शुरुआत की। हालांकि मुख्यमंत्री ने शहरवासियों से यह भी अपील किया कि वे पानी की बर्बादी ना करें।

सुजल मिशन के साथ ही पूरी अब दुनिया के उन शहरों में शामिल हो गया है जहां चौबीसों घंटा पीने का शुद्ध पानी नल से दिया जाता है।
कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सुजल मिशन ना केवल पूरी धाम के लिए एक नई परियोजना है बल्कि यह ओडिशा के इतिहास में भी यह पहला मौका है कि इस तरह की योजना का लोगों को लाभ मिल रहा है।