रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के तलीये गांव में लैंड स्लाइड में 45 घर जमींदोज हुए, 53 शव निकाले

महाराष्ट्र में रायगढ़ जिले के महाड़ तालुका के तलीये गांव में 22 जुलाई की शाम 5 बजे हुई लैंड स्लाइड में 45 घर जमींदोज हो गए थे। इस हादसे में गांव के तकरीबन 90 लोग मलबे में दब गए थे, जिसमें से 53 के शव सोमवार सुबह तक बरामद कर लिए गए। 32 शव अभी भी दबे हैं। इनमें कई बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। मलबा हटाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और टीडीआरएफ की टीमें लगातार काम कर रही हैं।

एनडीआरएफ के मुताबिक, रविवार को यहां से 11 डेड बॉडीज निकाली गई है। तलीये गांव के सरपंच संपत चाडेकर ने कहा कि अब मलबे में दबे लोगों के जिंदा बचे होने की उम्मीद न के बराबर है। जो शव निकाले जा रहे हैं, वे बुरी तरह से खराब हो चुके हैं।

इन्हें देखकर परिजन विचलित हो रहे हैं। इसलिए गांव के लोगों ने रविवार को मीटिंग में तय किया कि वे अब मलबे में दबे 32 शवों को नहीं निकालने देंगे। हादसे वाली जगह पर ही उनका सांकेतिक अंतिम संस्कार कर दिया जाएगा।

संपत चाडेकर ने कहा कि कुछ गांववालों का मानना है कि अगर शवों को बाहर नहीं निकाला गया तो उन्हें मुआवजा नहीं मिलेगा। ऐसे में प्रशासन हमें लिखित में दे कि शवों के नहीं मिलने पर भी मृतक के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें-कर्नाटक के मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, मौके देने के लिए मोदी और शाह का शुक्रिया अदा किया