भीषण गर्मी में पानी के लिए जंगल से निकला और रोड पर गड्ढे में भरा पानी चाटकर पीने लगा लेपर्ड जोड़ा

लेपर्ड जोड़ा
लेपर्ड जोड़ा

भीलवाड़ा। आसमान से बरसती आग से जंगल के जानवर भी प्रभावित हैं। दो घूंट पानी के लिए जंगली जानवर वाटर पॉइंट की तलाश में भटक रहे हैं। ऐसे में भीलवाड़ा शहर से 58 किलोमीटर दूर आसींद के खनन एरिया में काफी समय से लेपर्ड का मूवमेंट है। खनन के लिए निकलने वाले वाहन चालकों को कई बार लेपर्ड नजर आते हैं।

रोड पर पानी पीते लेपर्ड जोड़े को दो वीडियो सामने आए हैं। वीडियो आसींद के माइनिंग एरिया के तिलौली गांव के जंगल का बताया जा रहा है। दो में से एक वीडियो एक मिनट का है जबकि दूसरा 58 सैकेंड का है। एक मिनट के वीडियो में लेपर्ड जोड़ा रोड पर बने गड्ढे में भरा जरा सा पानी चाटकर पीते नजर आ रहा है। ट्रक के इंजन की आवाज आ रही है। लेपर्ड जोड़े से करीब 50 मीटर की दूरी पर ट्रक ड्राइवर ने वाहन रोक लिया।

इंजन की आवाज के बावजूद लेपर्ड पानी पीने में व्यस्त है। ड्राइवर ने एक्सीलेटर दबाया तो इंजन की आवाज से डरकर एक लेपर्ड जंगल में घुस गया। जबकि दूसरा पानी पीते रहा। कुछ देर बाद वह लेपर्ड भी इंजन की आवाज से डरकर जंगल की तरफ भागा। कुछ दूर जाकर पलटा और दोबारा गड्ढे की तरफ लौटकर रोड पर बैठकर चाटते हुए पानी पीने लगा। दूसरा वीडियो 58 सैकेंड का है। दोनों वीडियो एक ही ट्रक ड्राइवर ने बनाए हैं।

इस वीडियो में पानी के गड्ढे में भरा पानी पीते दोनों लेपर्ड दिख रहे हैं। ट्रक ड्राइवर धीरे-धीरे वाहन को उनके पास लेकर जाता है। फिर हॉर्न बजाता है। एक लेपर्ड आवाज से डरकर उठता है। कुछ दूर जाता है लेकिन फिर से लौटकर पानी पीने लगता है। माना जा रहा है कि खनन के लिए माइनिंग एरिया में जाने वाले ट्रक ड्राइवरों में से किसी ने यह वीडियो बनाए और वॉट्सऐप ग्रुप में शेयर कर दिए। वीडियो में इंजन की आवाज और हॉर्न से लग रहा है कि वीडियो भारी वाहन के केबिन से बनाए गए हैं।