
साथ ही पधारें हुए पुण्यशाली भक्तों के लिए होगा प्रतिदिन लक्की ड्राॅ का आयोजन
पुण्यवंती बाड़मेर नगरी की धन्य धरा पर ढ़ाणी जैन धर्मशाला प्रागंण में बाड़मेर रत्न प.पू. मुनिराज श्री सुमतिचन्द्रसागरजी म.सा., प.पू. मुनिराज श्री शीतलचन्द्रसागरजी म.सा. आदि ठाणा 2 व प.पू. साध्वी श्री समयगुणाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 2 की मंगलमय निश्रा तथा चतुर्विध संघ की साक्षी में व उवसग्गहरं आराधक परिवार के तत्वावधान में चातुर्मास आराधना के अंतर्गत तपस्वीयों द्वारा तपोमय भूमि बनाकर कि गई अद्भुत शासन प्रभावना के उपलक्ष में घर-घर में देव-गुरु-आगम के मंगलमय पदार्पण सह स्नात्र पूजा के आयोजन का शुभ आगाज हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ हुआ।
महामंत्री विपुल बोहरा व कार्यक्रम संयोजक पवन संखलेचा नमन ने बताया कि आयोजन के प्रथम दिवस श्री मिश्रिमलजी जीवणमलजी भभूतमलजी मीठडीया बोहरा परिवार साचौर-बाड़मेर वालों के वहाँ ढ़ाणी जैन धर्मशाला से रथ में परमात्मा को विराजमान करके पुज्य गुरुभगवंतों की मंगलमय निश्रा व चतुर्विध संघ की साक्षी में सौभाग्यवती बहन द्वारा सिर पर मंगल आगम को धारण कर तथा श्री संघ के साथ पहुचें, तत्पश्चात् वहाँ पर परमात्मा की भक्ति, गुरुभगवंतों का मांगलिक व स्नात्र पूजा का आयोजन हुआ।

तथा दूसरे दिन सोमवार, 20 सितम्बर 2021 को अपने घर में देव-गुरु-आगम के मंगलमय पदार्पण सह स्नात्र पूजा का लाभ खीमराज जी लाधूराम जी सिंघवी परिवार विशाला वालों द्वारा लिया गया। कोषाध्यक्ष अमृतलाल सिंघवी व सदस्य हरीश बोथरा ने बताया कि कार्यक्रम में पधारे हुए पुण्यशालीयों के लिए प्रतिदिन लक्की ड्राॅ का आयोजन रखा गया हैं, जिसके कूपन प्रतिदिन प्रातः 9:00 बजे तक ही ढ़ाणी धर्मशाला में दिए जाऐंगे।
ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारकर इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने व जिनशासन की शोभा बढ़ावें।
यह भी पढ़ें-देवेंद्र झाझड़िया की उपलब्धियां हम सभी का गौरव : विमला