टोंक में अब तक, यह हैं कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा, बाहरी लोगों पर कड़ी नजर

कोरोना वायरस, corona virus
कोरोना वायरस, corona virus

टोंक। आमजन को लोकडाउन की पूर्ण पालना के साथ सामाजिक दूरी और स्वच्छता के साथ रहने की जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने अपील की है। माननीय जिला कलेक्टर के.के. शर्मा ने बताया कि टोंक जिले में 17 पॉजिटिव मरीज हो चुके है अतः अब जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के साथ अब आमजन को भी अलर्ट रहना होगा।

कोई भी व्यक्ति अगर आप के आस-पास, पड़ोस में कोरोनावायरस प्रभावित क्षेत्रों जैसे अन्य जिलों, राज्यों या विदेश से आया है तो उसकी जानकारी नहीं छुपाए।

टोंक जिला कलेक्टर ने दिया अलर्ट रहने का सन्देश

किसी भी बहारी व्यक्ति के आने की सूचना तुरंत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कंट्रोल रूम नंबर 01432-244099 पर दे। उन्होंने कहा कि आमजन को पूरी सतर्कता और सावधानी की आवश्यकता है, एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की सुनिश्चितता करें।

कोरोना अपडेट: कुल सेम्पल 242, कोरोना पोजिटिव 17, सेंम्पल नेगेटिव 172, पेन्डिग 53:
जिला कलेक्टर श्री के के शर्मा ने बताया कि अब तक जिले मे अब तक 242 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये थें, जिनमें 17 व्यक्ति कोरोना पोजिटिव पाये गये है, और 172 सेंम्पल के परिणाम नेगेटिव आई है तथा 53 सेम्पल भेजे गये जिनका परिणाम आना बाकि है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अशोक कुमार यादव ने बताया कि वर्तमान में टोंक जिले में कोविड-19 रोग के बचाव रोकथाम व नियंत्रण हेतु घर-घर सर्वे एवं स्क्रिनिंग की जा रही है।

अब तक टोक जिले के सघन सर्वे के लिये टोंक जिले में 948 टीमों का गठन किया गया है इन्होंने अब तक 3 लाख 35 हजार 463 घरों का सर्वे कर 16 लाख 50 हजार 105 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की।

टोंक कोरोना अपडेट: कुल सेम्पल 149, सेंम्पल नेगेटिव 131, पेन्डिग 2

एतिहात के तौर पर इसमे कई घरों एवं व्यक्तियों का एक से अधिक बार सर्वे एवं स्क्रीनिंग की गई है। 5865 व्यक्तियों ने अपनी होम क्वारेन्टीन अवधि पूर्ण कर ली है, एवं वर्ततान में 19073 व्यक्ति होम क्वारेन्टीन मे है।

डिप्टी सीएमएचओ डॉ महबूब खान ने बताया कि पूरे टोंक जिले के अंदर 948 टीमें कोरोनावायरस की रोकथाम के लिए लगी हुई है।

ये टीमें कोरोना महामारी में आमजन को बचाने के लिए शहरी क्षेत्रो सहित गांव-गांव, ढाणियों में जाकर बाहर से आये लोगों के घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण एवं स्वास्थ्य परामर्श देने का काम कर रही है तथा घर में ही रहने के लिए समझाइश कर रहे है। इस दौरान घर में ध्यान रखने वाली बातों को भी बता रही है।

डॉ. खान ने बताया कि टीमें घर-घर जाकर खांसी, जुखाम बुखार आदि मरीजों की खोज कर रही है। सीएमएचओ कार्यालय में ही 6 चिकित्सकों को नियुक्त किया गया है जो सर्वे में पाए जा रहे खांसी जुखाम बुखार लक्षणों वाले मरीजों को उनके ही घर पर जाकर उनके स्वास्थ्य का परीक्षण कर मौके पर ही आमूल उपचार कर रही है।

ये टीमें किसी भी आने वाली इमरजेंसी स्थिति के लिए हमेशा तैयार रहती है। अब तक 150 खांसी, जुखाम बुखार वाले मरीजों को पहचान कर उनको मौके पर ही उपचार दिया गया तथा 74 लोगों को सैंपल लेने के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जिन्हें की आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया।

जिन भी व्यक्तियों की जांच परिणाम नेगेटिव आ रहे हैं, उन्हें उनके होम क्वॉरेंटाइन के लिए भेज दिया गया है जहां पर वह 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन में रहेंगे। जिले में कई जगह क्वॉरेंटाइन फैसिलिटी भी कार्यरत है, जिसमें 122 लोगों को रखा गया है।

वहां पर भी चिकित्सको की टीमें है, जो उनके निरंतर अंतराल में स्वास्थ्य का परीक्षण करती है। इन क्वारेन्टीन फैसिलिटी को भी निरंतर अंतराल में हाइपोक्लोराइट के द्वारा विसंक्रमित किया जाता है।

डॉ. खान आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति किसी भी कोरोनावायरस के संपर्क में आया है तो वह तुरंत अपनी जानकारी जिला प्रशासन या चिकित्सा विभाग को देवे, जिससे तुरन्त ही उसकी जाच करवायी जा सके।

अब तक कोरना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 7 व्यक्तियों ने स्वयं अपनी जानकारी दी है जिससे उनको तुरन्त आइसोलेट कर जांच करवायी गई।

चिकित्सा विभाग द्वारा पॉजिटिव आने वाले व्यक्तियों के घर पर हाइपोक्लोराइट के द्वारा उनके घर को संक्रमित किया जा रहा है।