भीषण गर्मी को देखते हुए राजस्थान हाईकोर्ट की डिस्पेंसरी को लेकर दिशा-निर्देश

राजस्थान हाईकोर्ट
राजस्थान हाईकोर्ट

जयपुर। भीषण गर्मी के कारण राजस्थान हाइकोर्ट स्थित डिस्पेंसरी को न्यायाधीशगण,कर्मचारियों और अधिवक्ताओं के उपस्थित रहने तक खुली रखने के निर्देश दिए गए है। हाईकोर्ट रजिस्ट्रार एडमिनिस्ट्रेशन ने यह निर्देश जारी किए है।

आपको बता दे कि गर्मी में कोर्ट का समय सुबह 8 से दोपहर एक बजे तक है लेकिन मुकदमों की सुनवाई के बाद न्यायाधीश चैम्बर में देर तक विधिक कार्य करते हैं। इस दौरान उनका स्टाफ भी काम में व्यस्त रहता है । साथ ही रजिस्ट्री के अधिकांश अफसर, कर्मचारी और अधिवक्ता भी देर तक काम में व्यस्त रहते है।

लेकिन डिस्पेंसरी ठीक एक बजे बंद हो जाती है । इस दौरान चिकित्सकीय उपचार की जरूरत के लिए ना डॉक्टर और ना अन्य स्टाफ उपलब्थ होता है । इसके चलते हाईकोर्ट रजिस्ट्रार प्रशासन ने यह निर्देश जारी किए है।