
विद्यार्थियों के लिए दस क्लासरूम, लाईब्रेरी रूम, कम्प्यूटर रूम
ओसियां। तीर्थंकर महावीर विद्यामंदिर वीरायतन ओसियां के अध्यक्ष भंवर लाल सोनी एवं सचिव कल्पेश सिंघवी ने बताया कि उपाध्याय श्री यशा जी एवं साध्वी श्री संघमित्रा जी महाराज के निश्रा में सेठ धनराज एवं कंकू कंवर गोलिया की पुण्यस्मृति में कनक प्रभा गोलिया फांउडेशन न्यूयॉर्क अमेरिका द्वारा निर्मित उपाध्याय श्री अमर मुनि भवन एवं पद्मश्री आचार्य डॉ. चंदनाश्रीजी भवन का उद्धघाटन मुख्य अतिथि श्री कनक प्रभा गोलिया द्वारा किया गया।
दो करोड़ तीस लाख की लागत

कनक गोलिया द्वारा दो करोड़ तीस लाख की लागत से इन दोनों भवन का निर्माण कराया गया। इस भवन में दस क्लासरूम, लाईब्रेरी रूम, कम्प्यूटर रूम बनाये गये जिससे बच्चों को पढऩे में आसानी होगी। साथ ही ओसियां में स्थित उपजिला अस्पताल के प्रभारी द्वारा मेडिकल रिलीफ सोसायटी के सदस्य भगवास दास राठी के मार्फत अस्पताल में सोनोग्राफी लगाने की मांग रखी। इस अस्पताल में लगभग प्रतिदिन 50 प्रसूता मरीजों की सोनोग्राफी करवाने की आवश्यकता पड़ती है, लेकिन अस्पताल में सोनोग्राफी मशीन लम्बे अरसे से खराब पड़ी है एवं दो स्त्री रोग विशेषज्ञ चिकित्सक भी है परन्तु मशीन खराब होने की वजह से सोनोग्राफी नही हो सकती जिससे ओसियां के लोगों को जोधपुर तक आना पड़ता है जिस पर सचिव कल्पेश सिंघवी एवं राजेन्द्र सिंघवी ने कनक गोलिया एवं प्रभा गोलिया जी से निवेदन किया। सहर्ष ही कनक प्रभा गोलिया ने सरकारी उपजिला अस्पताल में नियमानुसार सोनोग्राफी मशीन भेंट करने की घोषणा की।
जलते दीप ने भी बढ़ाया सहयोग में हाथ

सचिव कल्पेश सिंघवी ने बताया कि इस पावन अवसर पर बच्चों को शुद्ध पानी पीने की बहुत तकलीफ होती है। शुद्ध जल व्यवस्था के लिए जोधपुर के सहयोगकर्ता श्री कैलाश पटवा ने दो लाख पचास हजार की आर. ओ. मशीन स्कूल के बच्चों की क्षमतानुसार भेंट करने की घोषणा की। इसी क्रम में जलते दीप के पद्म मेहता एवं दीपक मेहता ने स्कूल में बच्चों के लिए शिक्षा सामग्री के लिए 51 हजार देने की घोषणा की।

इस अवसर पर उपाध्याय श्री यशा जी महाराज एवं साध्वी श्री संघमित्रा जी महाराज ने कहा एक दीपक से जिस प्रकार हजारों दीपक लगाकर इस जग को प्रकाशमान करते है उसी प्रकार हर व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार बिना किसी जाति धर्म भेदभाव के जनमानस एवं मूक प्राणियों की सेवा का संकल्प लेना चाहिए। उन्होंने कहा जहाँ भी जिनालय / मंदिर / गुरूकुल हो वहाँ विद्यालय जरूर बनाये क्योंकि बिना शिक्षा के बच्चों का भविष्य नही बन सकता। यह बच्चे हमारे देश की धरोहर है। जब जिनालयों में विद्यालय बनेगे तो बच्चों को धर्म की शिक्षा सामाजिक शिक्षा, संस्कार, सहज ही उपलब्ध हो सकेगे। जिससे नवभारत के निर्माण में यह बच्चे सहायक होंगे।

सचिव श्री कल्पेश सिंघवी ने बताया कि पद्म श्री आचार्य डॉ. चंदनाश्रीजी महाराज की इच्छा थी की ओसियां में एक वीरायतन की तरफ से हॉस्पीटल बने ताकि वहाँ के जनमानस को हम अच्छी सुविधा दे सके, अच्छे चिकित्सकों द्वारा अच्छा इलाज दे सके। इस पर भंवरलाल जी सोनी ने सरलता से लेते हुए तुरन्त ही चार बीघा जमीन वीरायतन को भेंट करने की घोषणा कर दी।

अब तक वीरायतन द्वारा दो लाख पचास हजार बच्चों को शिक्षित किया वे बच्चे बड़े बड़े पदो पर आसीन हुए है। इस आयोजन के मुख्य अतिथि कनक प्रभा गोलिया एवं विशिष्ट अतिथि तनसुख राज डागा, राजेन्द्र सिंघवी, शिखर चन्द जैन, अभिषेक कोठारी, पारसमल सिंघवी, ललित गोलिया, दीपक चौपड़ा थे। इस अवसर पर देश और विदेश न्यूयॉर्क से आए अशोक संचेती, योगेश बाफना, कुमार चटर्जी, चन्द्रराज भंसाली, संगीता सिंघवी, पारसमणी कोठारी, शान्ति डागा, शारदा भंसाली, पारूल चौपड़ा, सपना गोलिया, कैलाश पटवा, दीपक मेहता, पवन सालेचा, अर्जुनराज भंसाली, तीर्थंकर महावीर विद्यामन्दिर के कमेटी सदस्य अमित अग्रवाल, अरूण सिंघल, राजेन्द्र जैन, रंजना जैन एवं विशेष आमंत्रित सदस्य भगवानदास राठी, दिलीप सोनी एवं अन्य गणमान्य थे।
यह भी पढ़ें : पीएम ने दी दिल्लीवासियों को 4,500 करोड़ की सौगात