केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बैनर का लोकार्पण

केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल
  • 1 से 7 अक्टूबर 24 तक भारत और नेपाल में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के अन्तर्गत होंगे विविध कार्यक्रम

नीति गोपेन्द्र भट्ट

केन्द्रीय विधि और न्याय मंत्री एवं अणुव्रत संसदीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अर्जुनराम मेघवाल ने शनिवार को नई दिल्ली में अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह के बैनर का लोकार्पण किया। इस मौके पर अणुविभा की अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह की राष्ट्रीय संयोजिका डॉ कुसुम लुनिया, गाजियाबाद समिति की अघ्यक्षा कुसुम सुराना, तुलसी और ओम प्रकाश मेघवाल भी उपस्थित रहे। अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण द्वारा उद्घोषित और अणुव्रत विश्व भारती द्वारा निर्देशित अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का आयोजन 1 से 7 अक्टूबर 24 तक भारत और नेपाल में होने जा रहा है ।

इस अवसर पर केन्द्रीय मन्त्री अर्जुनराम मेधवाल ने कहा कि अणुव्रत चरित्र विकास के लिए किये जाने वाले संकल्प का नाम है।यह सात्विक और आनंदमय जीवन जीने का मार्ग है। अणुव्रत राष्ट्र की उन्नति के लिए महत्वपूर्ण घटक है।इससे वैश्विक समस्यायों का समाधान भी संभव है। अतः उद्बोधन सप्ताह में अणुव्रत अनुशास्ता के पावन सानिध्य मे 6 अक्टूबर को होने वाले समारोह में स्वयं उपस्थित रहने का भाव रखता हूं।

संयोजिका डॉ कुसुम लुनिया ने बताया कि अणुविभा के अध्यक्ष अविनाश नाहर एवं महामंत्री भीखम सुराणा के नेतृत्व मेंअणुव्रत उद्बोधन सप्ताह में 1 अक्टूबर को सांप्रदायिक सौहार्द दिवस,2 अक्टूबर को अंहिसा दिवस, 3 अक्टूबर को अणुव्रत प्रेरणा दिवस, 4 अक्टूबर को पर्यावरण शुद्धि दिवस, 5 अक्टूबर को नशामुक्ति दिवस ,6 अक्टूबर को अनुशासन दिवस और 7 अक्टूबर को जीवन विज्ञान दिवस मनाया जायेगा।इन कार्यक्रमों में अणुविभा की स्थानीय इकाइयों के माध्यम से सैंकडों कार्यकर्ता अपनी सहभागिता दर्ज करवायेगें और व्यक्ति,समाज, राष्ट्र और दुनिया की बेहतरी में महत्वपूर्ण भूमिका का निभाने का संकल्प लेंगे।