वीजीयू में दो दिवसीय क्युरीकुलम कंक्लेव सारांश 2021 का शुभारंभ

पूरे भारत से 200 से ज्यादा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं

नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव, mooc कोर्सेस्, परिणाम आधारित शिक्षा पर चर्चा की जायेगी

जयपुर। विवेकानंद ग्लोबल विश्वविद्यालय में गुरुवार को इंटरनल क्वॉलिटी assurance सेल, द्वारा दो दिवसीय क्युरीकुलम कंक्लेव सारांश 2021 का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. संदीप संचेती, मेंबर बोर्ड ऑफ मैनेजमेंट, अजय डाटा सी ई ओ डाटा इंजीनियस ग्लोबल लिमिटेड द्वारा दीप प्राज्वालित करके किया गया। सत्र में डॉ ललित के पंवार, चेयर पर्सन, प्रो. विजय वीर सिंह प्रो प्रेसिडेंट VGU, डॉ बलदेव सिंह कोर्डिनेटर आई क्यु ए सी के अलावा फैकल्टी ऑफ आर्किटेक्चर, डिजाइन एंड जॉर्नलिसम् एवं मास कम्युनिकेशन, फैकल्टी ऑफ मेडिकल साइंसेस एवं होटल मैनेजमेंट से जुड़े पूरे भारत से 200 से ज्यादा विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं।

इस दौरान नई शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम में बदलाव, mooc कोर्सेस्, परिणाम आधारित शिक्षा पर चर्चा की जायेगी। विशेषज्ञों के अनुसार आज क्लास रूम टीचिंग को और बेहतर बनाने के महत्व और 360 डिग्री मूल्यांकन ताकि समाज, उद्योग जगत, और हर क्षेत्र से शिक्षा को जोड़ा जा सके।इस से शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ेगी और शिक्षा को रोजगार परक करने में मदद मिलेगी।

सारांश 2021की कंवेनर डॉ रुपाली श्रीवास्तव ने बताया कि इन दो दिनों में विभिन्न पाठ्यक्रमों से जुड़े अभिभावक्, अलुमनी, इंडस्ट्री एक्सपर्टस, फकल्टी मेंबर्स सभी के सहयोग से शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रमों में परिवर्तन पर चर्चा की जायेगी।