नैनवां में वारदात; परिवार शादी में गया, पीछे से चोरों ने कर दिया हाथ साफ, 6 हजार की नकदी सहित जेवरात भी ले गए

बूंदी। शहर की रैगर कॉलोनी का एक परिवार शनिवार को शादी में चला गया, पीछे से सुना मकान देखकर चोर दो कमरों के ताले तोड़कर 6 हजार रुपए नकद और जेवरात चुराकर ले गए। वार्ड 12 निवासी लोकेश ने बताया कि शनिवार को वह परिवार के साथ टोंक जिले के दूनी गांव में शादी समारोह में गया हुआ था।

रविवार सुबह घर लौटे तो मकान के दो कमरों के ताले टूटे हुए थे। आलमारी व बक्से का ताला टूटा हुआ था और सामान बिखरा पड़ा था। चोर इनमें रखे एक जोड़ी सोने के टोपस, 300 ग्राम चांदी के तीन जोड़ी पायजेब, पांच-सात चांदी के सिक्के और 6 हजार नकद चुराकर ले गए। सूचना पर पुलिस को दी। एएसआई शंकरलाल यादव ने मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध लोगो की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें-रिनोवेशन के नाम पर पानी में बहाए जा रहे 91.40 करोड़

Advertisement