जयपुर। प्रमुख शासन सचिव, कृषि एवं उद्यानिकी वैभव गालरिया ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजनाओं के क्रियान्वयन की गति बढ़ाकर ज्यादा से ज्यादा कृषकों को त्वरित लाभ पहुंचाया जाये। वैभव गालरिया गुरूवार को पंत कृषि भवन में विभागीय योजनाओं की प्रगति के सम्बन्ध में कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
प्रमुख शासन सचिव ने कहा कि खरीफ की बुवाई का मौसम होने के कारण विभागीय अधिकारी फील्ड में रहकर बीज व उर्वरकों की उपलब्धता व गुणवत्ता का ध्यान रखें। विशेष तौर पर कृषकों को डीएपी की जगह सिंगल सुपर फॉस्फेट (एसएसपी) को काम में लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि फसल बीमा योजना में बीमा क्लेम में किसानों को आ रही परेशानियों को दूर करने के लिए फसल कटाई प्रयोगों का पूर्ण ध्यान रखा जाये।
गालरिया ने कहा कि जिलों में कार्यरत अधिकारी बजट घोषणाओं को ध्यान में रखते हुए उन्हें शत-प्रतिशत क्रियान्वित करें। कृषि अधिकारी ज्यादा से ज्यादा कृषकों को योजनाओं की जानकारी दें जिससे ग्रामीण क्षेत्र के प्रत्येक कृषक को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में प्रमुख शासन सचिव ने फार्म पौण्ड, डिग्गी, पाईप लाईन, कृषि यन्त्र, तारबंदी, पॉली हाऊस, ग्रीन हाऊस, सोलर पम्प, ड्रिप, स्प्रिंक्लर, मिनी स्प्रिंक्लर की प्रगति के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने राज्यभर में चलाये जा रहे विशेष गुण नियंत्रण अभियान, बीज मिनिकिट वितरण और बीज व उर्वरकों की उपलब्धता के बारे में विस्तार से चर्चा की। बैठक में आयुक्त उद्यानिकी जयसिंह और कृषि एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। समस्त खण्ड स्तरीय अतिरिक्त निदेशक कृषि, संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद, संयुक्त निदेशक (उद्यान) खण्ड समस्त, उप निदेशक (उद्यान) वीडियो कॉन्फ्रेन्सिग के माध्यम से जुडे़।