
नई दिल्ली । रसोई गैस सिलेंडर (एलपीजी) सिर्फ एक मिस्ड कॉल से बुक हो जाएगा। हालांकि, अभी यह सुविधा सिर्फ इंडियन ऑयल (आईओसी) के ग्राहकों को ही मिलेगी, लेकिन जल्द ही अन्य कंपनियां भी इस सुविधा की शुरुआत करने जा रही हैं। उल्लेखनीय है कि आईओसी ‘इंडेन’ के नाम से एलपीजी सेवाएं देती है।
पेट्रोलिय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने इस सेवा की लॉन्चिंग की। इंडेन के ग्राहकों को सिलेंडर बुक करने के लिए फोन नंबर 8454955555 पर मिस्ड कॉल देना होगा। अभी ग्राहक को सिलेंडर बुक करने के लिए आईवीआरएस सिस्टम का इस्तेमाल करना पड़ता है। उन्हें इसके लिए कंपनी के फोन नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना पड़ता है। इसके लिए कॉल का चार्ज लगता है, तो वहीं समय भी काफी लगता है।
प्रधान ने भुवनेश्वर में आयोजित कार्यक्रम में ‘मिस्ड कॉल’ सुविधा की शुरुआत की। उन्होंने इस मौके पर दूसरे चरण के वैश्विक स्तर के प्रीमियम ग्रेड के पेट्रोल (ऑक्टेन 100) को भी पेश किया। इंडियन ऑयल इसकी बिक्री एक्सपी- 100 ब्रांड के तहत करेगी। पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि गैस एजेंसियां और वितरक यह सुनिश्चित करें कि एलपीजी की डिलिवरी एक दिन से लेकर कुछ घंटों में ही हो जाए।