‘इंडिया’ गठबंधन कोई मोर्चा नहीं बल्कि भाजपा के खिलाफ मंच : पिनराई विजयन

पिनराई विजयन
पिनराई विजयन

कन्नूर। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने मंगलवार को कहा कि ‘इंडिया’ गठबंधन कोई मोर्चा नहीं है बल्कि विपक्षी राजनीतिक दलों की प्रणाली है जो केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के खिलाफ मंच के रूप में सामने
आई है।

विजयन का यह बयान केरल में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा (एलडीएफ) और कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के बीच कांटे की टक्कर के बीच आया है। केरल में 26 अप्रैल को मतदान होगा और दोनों दल ‘इंडिया’ गठबंधन के घटक हैं।

उन्होंने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि लोकसभ चुनाव के दौरान एक मंच के तौर पर विभिन्न राज्यों में गठबंधन बनाया गया जिसका नतीजा है कि भाजपा मोटे तौर पर अलग-थलग पड़ गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘देश में भाजपा के खिलाफ प्रबल भावना है।’’ मार्क्सवादी पार्टी के दिग्गज नेता ने कहा कि गठबंधन के अगले कदम पर फैसला चुनावों के उपरांत और पैदा होने वाली स्थिति का विश्लेषण करने के बाद लिया जाएगा।

उन्होंने यह टिप्पणी संवाददाताओं के इस सवाल पर की कि क्या ‘इंडिया’ गठबंधन उस लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है जिसके लिए इसकी स्थापना की गई थी।

यह पूछे जाने पर कि क्या विपक्षी गठबंधन के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार राहुल गांधी होंगे तो विजयन ने कहा कि कांग्रेस ने इस संबंध में अब तक कोई फैसला नहीं लिया है।

उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने गांधी को प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर पेश किया था। विजयन ने कहा,‘‘केरल के लोगों को इसका अनुभव है और मैं नहीं मानता कि वे इस बार भी वह काम करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि वाम मोर्चे का मानना है कि भाजपा के खिलाफ जीतने वाले सभी दल उस ‘इंडिया’ गठबंधन के नेता के बारे में फैसला करेंगे।