भारत-इंग्लैंड चौथा टी-20 मैच आज, भारत को सीरीज में बने रहने के लिए जीत जरूरी

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टी-20 मुकाबला गुरुवार शाम 7:00 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इंग्लैंड की टीम यह मैच जीतती है तो वह पिछले दो साल में भारत को किसी द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में हराने वाली पहली टीम बन जाएगी।

भारत को फरवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में हार मिली थी। इसके बाद से भारत लगातार 6 टी-20 सीरीज से अजेय है। इस मुकाबले के लिए विराट कोहली प्लेइंग-11 में दो अहम बदलाव कर सकते हैं।

भारत ने पिछले दो मुकाबलों में बतौर पेसर भुवनेश्वर कुमार और शार्दूल ठाकुर को मौका दिया था। ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने तीसरे पेसर की भूमिका निभाई थी। इन तीनों गेंदबाजों की स्पीड 130-135 किलोमीटर प्रतिघंटा के आस-पास रहती है।

दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम को मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर जैसे फास्ट गेंदबाजों को उतारने का फायदा मिला है। दोनों ही 145 किलोमीटर प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंद फेंकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम इस मुकाबले में शार्दूल ठाकुर के स्थान पर नवदीप सैनी को मौका दे सकती है। सैनी 140 से ऊपर की रफ्तार से गेंद फेंकने में सक्षम हैं।

यह भी पढ़ें-आईसीसी टी-20 रैंकिंग: विराट कोहली ने टॉप फाइव में बनाई जगह