मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में, रहाणे का शतक

मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग-डे टेस्ट में दूसरा दिन खत्म होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट गंवाकर 277 रन बना लिए हैं। इसी के साथ भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 82 रन की बढ़त ले ली है। दूसरे दिन भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अपने टेस्ट करियर की 12वीं सेंचुरी लगाई। ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर यह उनका दूसरा शतक रहा। इससे पहले 2014 में बॉक्सिंग डे टेस्ट में उन्होंने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर ही 147 रन की पारी खेली थी।

बारिश की वजह से अंपायर्स ने दूसरे दिन का खेल समय से पहले खत्म करने की घोषणा की। रहाणे 104 रन (200 बॉल) और रविंद्र जडेजा 40 रन (104 बॉल) बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच 6वें विकेट के लिए 194 बॉल पर 104 रन की पार्टनरशिप भी हो चुकी है।

रहाणे ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान

रहाणे टेस्ट में सेंचुरी लगाने वाले 12वें भारतीय कप्तान हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट में शतक लगाने वाले 5वें भारतीय कप्तान हैं। रहाणे ने एमसीजी में 2 शतक लगाए हैं। वे ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय कप्तान हैं। इससे पहले पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 1999/00 सीरीज में यह उपलब्धि हासिल की थी।

रहाणे को 2 जीवनदान

मिचेल स्टार्क के 92वें ओवर में ट्रेविस हेड ने रहाणे का एक आसान कैच छोड़ दिया। पॉइंट पर खड़े ने डाइव लगाकर कैच लेने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनके हाथ से छूट गई। उस वक्त रहाणे 100 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। इससे पहले 81वें ओवर में भी स्टार्क की ही बॉलिंग पर स्टीव स्मिथ ने रहाणे का आसान कैच छोड़ा था। उस वक्त रहाणे 73 रन बनाकर बैटिंग कर रहे थे।

भारत ने 35 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में लगातार 2 टेस्ट में बढ़त ली

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में 82 रन की बढ़त ली। इससे पहले एडिलेड में खेले गए डे-नाइट टेस्ट में भी भारत ने पहली पारी में बढ़त ली थी। टीम इंडिया ने 35 साल पहले के एक रिकॉर्ड को तोड़ा। 1985-86 में भारत ने एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भी बढ़त ली थी। उसने ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए 381 रनों के जवाब में 520 रन बनाए थे। वहीं, मेलबर्न में खेले गए इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के 262 के स्कोर के जवाब में 445 रन बनाए थे। दोनों मैच हालांकि ड्रॉ पर समाप्त हुए थे।

पंत 29 रन बनाकर आउट हुए

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 40 बॉल पर 29 रन बनाकर आउट हुए। स्टार्क ने उन्हें विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। इस विकेट के साथ उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 250 विकेट पूरे किए। रहाणे और पंत ने 5वें विकेट के लिए 57 रन की पार्टनरशिप निभाई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार्क और कमिंस ने 2-2 विकेट लिए। वहीं, लियोन को 1 विकेट मिला।

विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए

दूसरे दिन भारत ने 1 विकेट (मयंक) पर 36 रन से आगे खेलना शुरू किया। चेतेश्वर पुजारा और शुभमन गिल ने दूसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की। शुभमन गिल 65 बॉल पर 45 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, पुजारा ने 70 बॉल पर 17 रन बनाए। पैट कमिंस ने दोनों को विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच कराया। इसके बाद रहाणे और हनुमा विहारी ने चौथे विकेट के लिए 52 रन की पार्टनरशिप निभाई। विहारी 21 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें स्पिनर नाथन लियोन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया।