भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार

नई दिल्ली। चीन के साथ तनातनी के बीच भारत ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का शक्ति प्रदर्शन करने को तैयार है। महीने के अंत तक तीनों सेनाएं हिंद महासागर क्षेत्र में मिसाइल सिस्टम के कई टेस्ट को अंजाम देंगी। ब्रह्मोस सुपरसोनिक कू्रज मिसाइल विश्व में अपनी श्रेणी में सबसे तेज ऑपरेशनल सिस्टम है।

हाल ही में रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) ने इसकी मारक क्षमता को 298 किलोमीटर से बढ़ाकर 450 किलोमीटर किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, नवंबर के अंतिम सप्ताह में हिंद महासागर क्षेत्र में विभिन्न टारगेट पर ब्रह्मोस के कई टेस्ट किए जाएंगे।

इन टेस्ट से सेनाओं को मिसाइल सिस्टम के प्रदर्शन में इजाफा करने में मदद मिलेगी। बीते दो महीने में डीआरडीओ ने नए और मौजूदा शौर्य मिसाइल सिस्टम का सफल परीक्षण किया है, जो 800 किलोमीटर की दूर तक लक्ष्य को ध्वस्त कर सकती है।

हाल ही में वायुसेना ने बंगाल की खाड़ी में सुखोई-30 लड़ाकू विमान से ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल से पुराने युद्धपोत को ध्वस्त किया था। वहीं, पिछले महीने नौसेना ने आईएनएस चेन्नई से ब्रह्मोस मिसाइल का सफल परीक्षण किया था।

यह भी पढ़ें-राजधानी दिल्ली में फिर से नहीं लगेगा लॉकडाउन, मास्क पहनना ज्यादा फायदेमंद : जैन