भारत ने किया एंटी-शिप वर्जन ब्रह्मोस मिसाइल का परीक्षण

नई दिल्ली। सीमा पर चीन के साथ जारी तनातनी के बीच भारत ने मंगलवार को अंडमान और निकोबार द्वीप समूह क्षेत्र में ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल के एंटी-शिप वर्जन (जहाज-रोधी संस्करण) का परीक्षण किया।

यह परीक्षण भारतीय नौसेना द्वारा किए जा रहे परीक्षणों का हिस्सा है। सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने विकसित किया है।