
नई दिल्ली। गांधीनगर में चौथे ग्लोबल री-इन्वेस्ट रिन्यूएबल एनर्जी इन्वेस्टर्स मीट के उद्घाटन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ये Re-Invest कांफ्रेंस का 4th edition है। मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले 3 दिनों में यहां energy के future, technology और policies पर serious discussion होगा। आप सभी जानते हैं कि भारत की जनता ने 60 साल बाद लगातार किसी सरकार को 3rd term दिया है। हमारी सरकार को मिले तीसरे टर्म के पीछे भारत की बहुत बड़ी aspirations हैं। आज 140 करोड़ भारतवासियों को भरोसा है कि उनकी aspirations को पिछले 10 साल में जो पंख लगे हैं, वो इस 3rd term में एक नई उड़ान भरेंगे।
60 साल बाद भारत की जनता ने पहली बार किसी सरकार को तीसरा कार्यकाल दिया है! हमारी सरकार को तीसरा कार्यकाल मिलने के पीछे भारत की बहुत बड़ी आकांक्षाएं हैं। आज 140 करोड़ भारतीयों को भरोसा है, भारत के युवाओं को भरोसा है, भारत की महिलाओं को भरोसा है कि पिछले 10 साल में जिन आकांक्षाओं को पंख लगे, वो इस तीसरे कार्यकाल में नई उड़ान भरेंगे।
देश के गरीब, दलित, पीड़ित, शोषित और वंचित को भरोसा है कि हमारा 3rd term उसके गरिमापूर्ण जीवन जीने की गारंटी बनेगा। 140 करोड़ भारतीय भारत को तेजी से top 3 economies में पहुंचाने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। तीसरे कार्यकाल के 100 दिन में, हमारी priorities भी दिखती हैं, हमारी speed और scale का भी एक reflection मिलता है। इस दौरान हमने हर उस sector और हर उस factor को address किया है, जो भारत के तेज विकास के लिए जरूरी है।