भारतीय गेंदबाज हम पर भारी पड़े : लाबुशेन

मेलबर्न में 7 जनवरी से शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट के पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मॉर्नस लाबुशेन ने अपनी टीम के बल्लेबाजों को नसीहत दी। कहा- टीम इंडिया के बॉलिंग अटैक के खिलाफ अटैकिंग होना होगा। कुछ गेंदबाजों को टारगेट करें ताकि हम उन पर दबाव बना सकें। लाबुशेन ने माना कि अब तक भारतीय गेंदबाजों ने बहुत अच्छी रणनीति से गेंदबाजी की है।

इस मिडिल ऑर्डर बैट्समेन ने कहा- नाकामियों के लिए बहानेबाजी ठीक नहीं है। नए प्लान और स्ट्रैटेजी से टीम इंडिया के बॉलर्स का मुकाबला करना होगा। पहले सिंगल्स और डबल्स पर फोकस करें। इसके बाद बाउंड्रीज के बारे में सोचें।

मीडिया से बातचीत में लाबुशेन ने कहा, ” टीम ने तीसरे मैच को लेकर प्लान तैयार किए हैं। ये मैं शेयर नहीं कर सकता। स्ट्राइक रोटेशन पर भी बात हुई है। हम प्लान और दूसरी बातों पर सोचते जरूर है लेकिन, इन्हें अमल में नहीं ला पाते।

लाबुशेन ने कहा- भारतीय गेंदबाजों ने सही लाइन लेंथ और अनुशासन के साथ गेंदबाजी की। उनके पेसर्स और स्पिनर्स का प्लान बेहतर रहा। फील्ड प्लेसमेंट बॉलिंग के हिसाब से बिल्कुल सही रहा। हमने काफी गेंदों का सामना तो किया, लेकिन दो रन प्रति ओवर के औसत से ही रन बना सके। अब हमने इससे निपटने के लिए प्लान तैयार किया है। उम्मीद है कि इस बार उन पर दबाव बनाने में कामयाब होंगे।” लाबुशेन ने दो टेस्ट मैचों की चार पारियों में 32.25 की औसत से 129 रन बनाए हैं।