
नई दिल्ली। कच्चे तेल की कीमत में आई तेजी और डॉलर इंडेक्स की मजबूती के कारण आज डॉलर की तुलना में रुपये में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 46 पैसे की कमजोरी के साथ 85.86 (अस्थायी) के स्तर पर बंद हुआ। इसके पहले पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को भारतीय मुद्रा 85.40 रुपये प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई थी।
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज मार्केट में आज रुपया डॉलर की तुलना में 17 पैसे की कमजोरी के साथ 85.57 के स्तर पर खुला था। दिन के कारोबार में रुपया कमजोर होकर 86.03 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक गिर गया।
हालांकि डॉलर की आवक बढ़ने पर भारतीय मुद्रा मजबूत होकर 85.51 रुपये प्रति डॉलर के स्तर तक भी आई। पूरे दिन के काराबोर के बाद भारतीय मुद्रा 85.86 रुपये (अस्थायी) प्रति डॉलर के स्तर पर बंद हुई।