9 साल बाद पाकिस्तान की धरती पर पहुंचे भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर

Indian Foreign Minister Jaishankar reached Pakistan
Indian Foreign Minister Jaishankar reached Pakistan

 SCO समिट में पीएम शहबाज ने किया स्वागत

इस्लामाबाद। 9 साल के लंबे अंतराल के बाद भारतीय विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने पाकिस्तान की धरती पर कदम रखा। वह शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शिखर सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे हैं, जो इस बार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में आयोजित हो रहा है। इस ऐतिहासिक क्षण में, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जयशंकर का गर्मजोशी से स्वागत किया, जिससे दोनों देशों के बीच रिश्तों में एक नई दिशा की संभावनाओं पर चर्चा शुरू हो गई है।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस्लामाबाद में SCO शिखर सम्मेलन के स्थल पर विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर का स्वागत किया। विदेश मंत्री SCO परिषद के शासनाध्यक्षों की 23वीं बैठक में भाग लेने के लिए पाकिस्तान में हैं।

विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मंगोलिया के प्रधानमंत्री ओयुन-एरडीन लुवसन्नामराय और अन्य नेताओं ने इस्लामाबाद में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के शासनाध्यक्षों की परिषद की 23वीं बैठक में ग्रुप फोटो खिंचवाई।