
नई दिल्ली। टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने नई पार्टी की घोषणा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल कानून के विरोध में शुरू की है। मस्क की पार्टी में भारतीय मूल के वैभव तनेजा को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्ति किया गया है। वैभव तनेजा वर्तमान में टेस्ला के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर हैं।
उन्होंने 2017 में टेस्ला जॉइन किया और 2023 में सीएफओ बने। इससे पहले वे कंपनी के चीफ अकाउंटिंग ऑफिसर रह चुके हैं। वैभव मूल रूप से भारत से हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से पढ़ाई की और चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्राइसवाटर हाउस कूपर्स से की थी। इसके बाद वे सोलरसिटी कंपनी में शामिल हुए, जिसे बाद में टेस्ला ने खरीद लिया।
वैभव तनेजा बतौर कोषाध्यक्ष तनेजा पार्टी की वित्तीय पारदर्शिता, डोनेशन मैनेजमेंट और कानूनी अनुपालन की देखरेख करेंगे। उन्हें वह पार्टी के अभियान खर्च, चुनावी चंदे और एफईसी रिपोर्टिंग की जिम्मेदारी दी गई है।
सी महीने एलन मस्क ने अमेरिका पार्टी नाम से नए राजनीतिक दल का ऐलान किया है। मस्क इस दल को बनाने के पीछे की वजह ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल कानून का विरोध बता चुके हैं।
मस्क का आरोप है कि ट्रंप सरकार का यह नया कानून सिर्फ अमीरों की जेब भरेगा, जबकि इससे मध्यमवर्गीय और गरीब तबके के अमेरिकियों को नुकसान होगा।