
इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया। इंग्लैंड के खिलाफ अभी जारी टी-20 सीरीज से इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव को पहली बार वनडे टीम में शामिल किया गया है।
साथ ही 140 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका दिया गया है। कृष्णा पहली बार भारतीय टीम का हिस्सा बने हैं। दूसरी ओर, ईशान किशन और पृथ्वी शॉ जैसे युवा खिलाड़ी जगह बनाने में सफल नहीं हो सके।
ईशान ने दूसरे टी-20 मैच में तूफानी अर्धशतक के साथ अपने इंटरनेशनल करियर का आगाज किया था। वहीं, मुंबई के पृथ्वी शॉ ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 8 मैचों में 165 की औसत से 827 रन बनाए थे। इसी टूर्नामेंट में 7 मैचों में 737 रन बनाने वाले कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है। भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज 23 मार्च से पुणे में खेली जानी है।

भारतीय दल इस प्रकार है
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर
यह भी पढ़ें-टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड से सीरीज खेल सकती है