
भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड रवाना होने से पहले एक हफ्ते मुंबई में बायो-बबल में रहेगी।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने खिलाडिय़ों के मुंबई पहुंचने से पहले उनके घर पर ही कोरोना जांच की व्यवस्था की है। ताकि खिलाडिय़ों को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। खिलाडिय़ों के साथ इंग्लैंड जाने वाले परिजनों की भी जांच होगी।

बीसीसीआई ने मुंबई में रहने वाले कप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा और अंजिक्य रहाणे सहित अन्य खिलाडिय़ों को शर्त के आधार पर एक हफ्ते के क्वारैंटाइन में छूट देने का फैसला किया है, लेकिन इन खिलाडिय़ों को अपने घर में ही आइसोलेशन पर रहना होगा।
वे घर के बाहर नहीं जा सकेंगे। इंग्लैंड रवाना होने से पूर्व सभी खिलाडिय़ों और उनके साथ जाने वाले परिजनों के तीन आरटी-पीसीआर टेस्ट और हफ्तेभर का आइसोलेशन होना जरूरी है।
यह भी पढ़ें-ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच स्थगित हुए मैच की तारीख आई सामने