
भारतीय महिला तीरंदाजी टीम ने ग्वाटेमाला सिटी में संपन्न हुई वर्ल्ड कप स्टेज-1 में गोल्ड मेडल जीता है। दीपिका कुमारी, अंकिता भगत और कोमलिका बारी की तिकड़ी ने मैक्सिको को सीधे सेटो में हराकर गोल्ड मेडल पर क्ब्जा किया।
वहीं दीपिका कुमारी ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने टीम इवेंट के अलावा इंडिविजुअल में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा किया। भारतीय टीम 2016 के बाद पहली बार इस इवेंट के गोल्ड जीती है।
भारतीय टीम ने शूट ऑफ में 5-4 से मैक्सिको हराया। भारतीय खिलाडिय़ों ने अंतिम राउंड में 10-9-10 पॉइंट लेकर गोल्ड पर कब्जा जमाया। इससे पहले भारतीय टीम चार बार गोल्ड मेडल जीत चुकी है। 2011 संघाई, 2013 मेडेलिन, 2013 और 2014 व्रोक्लॉ में भारतीय महिला टीम गोल्ड मेडल जीत चुकी है।
यह भी पढ़ें- कोरोना की दूसरी लहर के कारण आईपीएल से नाम वापस ले रहे स्टार खिलाड़ी