क्रिकेट के नए फॉर्मेट द हंड्रेड टूर्नामेंट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की हरमन, स्मृति, जेमिमाह और दीप्ति खेलेगी

इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड 21 जुलाई से क्रिकेट के नए फॉर्मेट द हंड्रेड टूर्नामेंट (100-100 बॉल गेम) की शुरुआत करेगा। यह पिछले कोरोना के कारण रद्द कर दिया गया था। इसमें भारतीय महिला क्रिकेटर्स हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधामा, जेमिमाह रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा भी खेलेंगी।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से चारों क्रिकेटर्स को मंजूरी भी मिल चुकी है। बोर्ड ने अपना हृह्रष्टह्य (नॉन ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट) भी इंग्लैंड बोर्ड को भेज दिया है।

हालांकि, इंडियन वुमन्स क्रिकेट टीम को इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है। यहां टीम को एक टेस्ट, 3 वनडे और इतने ही टी-20 की सीरीज भी खेलना है। हरमनप्रीत, स्मृति मंधामा, जेमिमाह रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा भी टीम का हिस्सा रहेंगी। इस सीरीज के बाद चारों खिलाड़ी द हंड्रेड टूर्नामेंट के लिए जुड़ जाएंगी।

यह भी पढ़ें-आईपीएल में खेल रहे न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 10 मई तक भारत में रूकेंगे