इंडियन योगा एसोसिएशन द्वारा उप मुख्यमंत्री से योग आयोग गठन की मांग

इंडियन योगा एसोसिएशन
इंडियन योगा एसोसिएशन

जयपुर। राष्ट्रीय स्तर पर योग संस्थानो के प्रतिनिधि लीडिंग ऑर्गेनाइजेशन इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह राजावत, उपाध्यक्ष योगाचार्य ढाकाराम एवं महेश शर्मा, संयुक्त सचिव योगी मनीष विजयवर्गीय, कोषाध्यक्ष दीपक तुलस्यान, योगिनी हेमलता शर्मा ने प्रदेश के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा से मुलाकात कर उन्हें निवेदन पत्र प्रस्तुत करते हुए राजस्थान योग आयोग गठन की मांग की।

इंडियन योगा एसोसिएशन
इंडियन योगा एसोसिएशन

ऑर्गनाइजेशन के अध्यक्ष सूर्य प्रताप सिंह राजावत ने उपमुख्यमंत्री से कहा कि योग सेवाओं का कार्य प्रसार वर्ष के प्रत्येक दिन हो जिससे जन-जन लाभान्वित हो इस हेतु इंडियन योगा एसोसिएशन प्रदेश में योग आयोग गठित किए जाने का निवेदन करती है इस दिशा में हम आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) विभाग को जमीनी स्तर पर तकनीकी सहयोग हेतु तैयार है।

संयुक्त सचिव योगी मनीष विजयवर्गीय ने बताया कि इंडियन योगा एसोसिएशन राजस्थान का प्रयास प्रदेश में योग शिक्षा एवं चिकित्सा के क्षेत्र में सेवाएं दे रहे समस्त संस्थानो एवं व्यक्तित्वो को जोड़ उन्हें सहयोग एवं प्रोत्साहित करते हुए भारत का प्राचीन योग हर घर योग पहुंचे इस हेतु सतत प्रयास है इसी के तहत प्रतिनिधिमंडल ने उप मुख्यमंत्री से मुलाकात कर राजस्थान योग आयोग गठन का लिखित निवेदन प्रस्तुत किया है हम उम्मीद करते हैं आगामी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सरकार इस संबंध में फैसला लेते प्रदेश के लाखों योग प्रेमियों को प्रोत्साहित करेगी।