
-
दोनों देशों के संबंध मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने पर की चर्चा
काठमांडू। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री रविवार को दो दिवसीय यात्रा पर नेपाल पहुंचे। यहां उन्होंने नेपाल के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की। साथ ही द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने और सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की। विदेश सचिव मिस्री का स्वागत नेपाल की विदेश सचिव सेवा लमसल ने किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति कार्यालय शीतल निवास में राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल से मुलाकात की। राष्ट्रपति से उन्होंने सभी क्षेत्रों में भारत-नेपाल संबंधों को और मजबूत करने के तरीकों पर बात की। इसके बाद मिस्री ने सिंह दरबार में प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की। विदेश सचिव ने भारत और नेपाल के घनिष्ठ और बहुआयामी संबंधों की पुष्टि की। द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने की प्रतिबद्धता दोहराई।
इससे पहले विदेश सचिव मिस्री ने नेपाल के शहरी विकास मंत्रालय के सचिव मनीराम गेलल के साथ भारत के अनुदान से भूकंप के बाद काठमांडू में बनी नेपाल भाषा परिषद की नई इमारत का उद्घाटन किया। इमारत 2015 में आए भूकंप में क्षतिग्रस्त हो गई थी। वहीं भारतीय मिशन परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम के आह्वान पर मिस्री ने नीले गुलमोहर का पौधा लगाया।
नेपाल में भारतीय दूतावास ने एक्स पर पोस्ट में कहा कि विदेश सचिव 11-12 अगस्त 2024 तक आधिकारिक यात्रा के लिए काठमांडू पहुंचे। यह यात्रा नियमित उच्च स्तरीय भारत-नेपाल द्विपक्षीय आदान-प्रदान की परंपरा को बढ़ावा देगी। साथ ही पड़ोसी प्रथम की नीति के प्रति भारत की प्रतिबद्धता जताती है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के विदेश सचिव नेपाल-भारत संबंधों, आपसी हितों और सहयोग से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सोमवार को विदेश मंत्री आरजू राणा देउबा के साथ बैठक करेंगे। इसके अलावा मिस्री उप प्रधानमंत्री और शहरी विकास मंत्री प्रकाश मान सिंह, उप प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री बिष्णु पौडेल और गृह मंत्री रमेश लेखक से भी मिलेंगे। वह विदेश सचिव सेवालैम्सल के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे और रात्रि भोज समारोह में भाग लेंगे।