मोदी सरकार में कौशल विकास से विकसित भारत की अमृत पीढ़ी हो रही तैयार : कर्नल राज्यवर्धन

कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन

बोले-कौशल विकास से उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर युवा भारत

जयपुर। राजस्थान सरकार में कौशल, नियोजन एवं उद्यमिता मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने गुरुवार को विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय, जयपुर की ओर से विश्वकर्मा जयंती पर एवोल्यूशन ऑफ इंडियन स्किल टेड्रिशन टू मोर्डनिटी विषय पर आयोजित सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की।

कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित इस सेमिनार में कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार मानव जीवन की आवश्यकता वाली विभिन्न वस्तुओं का निर्माण करने वाले कामगारों को प्रोत्साहित करने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना लाई है। यह भगवान विश्वकर्मा की वास्तविक साधना का माध्यम है।

कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन

इस योजना से देश के कौशल-तंत्र को राष्ट्र के कारीगरों की जरूरतों के अनुरूप ढाला जा रहा है। योजना का लाभ उठाकर परंपरागत कारीगर अपनी स्किल को स्केल दे पा रहे हैं। योजना से हर जिले के कुशल कारीगरों और कामगारों को प्रशिक्षण एवं आर्थिक सहायता देकर, उनके हुनर, कला और प्रतिभा को राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया जा रहा है।

कर्नल राज्यवर्धन
कर्नल राज्यवर्धन

कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि कौशल हमारी विरासत है और कौशल हमारा भविष्य है। युवा भारत कौशल विकास से उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर हो रहा है। स्किल डेवलपमेंट के जरिए बेहतर बिजनेस के मौके मिलते हैं। नई पीढ़ी के युवाओं का स्किल डेवलपमेंट, एक राष्ट्रीय जरूरत है। आत्मनिर्भर विकसित भारत का बहुत बड़ा आधार है। स्किल इंडिया मिशन देश के युवाओं को सही स्किल सेट प्रदान करके उनकी आंतरिक क्षमता में वृद्धि कर उन्हें सशक्त बना रहा है। मोदी सरकार में युवाओं के कौशल विकास से विकसित भारत की अमृत पीढ़ी तैयार हो रही है।

यह भी पढ़ें : जलदाय विभाग कराएगा अमृत-2 के काम, विधानसभा अध्यक्ष के निर्देशों के बाद हुआ बदलाव

Advertisement